5 फर्जी शादी, 49 लड़कियों को प्रपोज, पुलिस ने खोले ऐसे राज

देश के ओडिशा राज्य से एक अजब- गजब शादी को लेकर मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने गैरकानून तरीके से पांच शादी की और 49 लड़कियों को शादी के लिए प्रपोज कर रखा था और शादी के बाद महिलाओं से पैसा ऐठा करता था पुलिस ने इस मामले में पर्दाफाश कर दिया है इसके साथ ही आरोपी ने अपने पुरी कहानी पुलिस को बताई है तो आइए जानते हैं आरोपी ने क्या कहा?

JBT Desk
JBT Desk

Ajab Gajab: ओडिशा से एक अजब- गजब मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने खुद को पुलिसवाला बताकर एक- दो नहीं बल्कि पांच शादियां कर रखी है. शख्स ने बिना तलाक दिए गैरकानूनी तरीके से शादी की है, पुलिस को इस बात की शिकायत आने का पर फर्जी कैप्टन का पर्दाफाश हुआ. आरोप है कि आरोपी शादी के बाद महिलाओं से पैसे भी ऐंठा करता था. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये महिलाओं के साथ फ्रॉड किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 49 अन्‍य लड़कियों को शादी के लिए प्रपोज भी किया था और अब उसका पर्दाफाश हो गया है.

इस प्रकार पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सत्यजीत सामल वैवाहिक वेबसाइट पर 49 महिलाओं को शादी का प्रस्ताव दे चुका था. राज्य के पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि 2 महिलाओं से अलग- अलग शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने महिला अधिकारी की सहायता से जाल बिछाया और जब ये उनसे मिलने आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शिकायत करने वाली दोनों महिलाओं ने सत्यजीत से विवाह किया था.

पांच पत्नियों की कहानी

पूछताछ के दौरान समल ने पुलिस को बताया कि उन दो महिलाओं से शादी की है, जिनके नाम समझौते के दस्तावेज़ में थे. उसकी कुल पांच पत्नियों में से दो ओडिशा से और एक-एक कोलकाता और दिल्ली से थीं. पांचवीं पत्‍नी के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है. पांडा ने कहा कि सामल के तीन बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. आरोपी मूल रूप से ओडिशा के जाजपुर जिले का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में भुवनेश्वर में रह रहा है. वह वैवाहिक साइटों के माध्यम से विधवा और तलाकशुदा मह‍िलाओं को निशाना बनाता था.

आरोपी करता था पैसे और कार की मांग

दो महिलाओं के शिकायकर्ताओं के मुताबिक, वह एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से सामल के संपर्क में आई. बातचीत करने लगे और नियमित रूप से मिलने लगे थे. बाद में सामन ने कथित तौर पर शादी के बहाने उसे शारिरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और कार खरीदने के लिए पैसे की मांग की. पीड़िता ने बैंक से पर्सनल लोन लिया और उसके लिए करीब 8.15 लाख रुपये की कार खरीदी. उसने उसे व्यवसाय शुरू करने के लिए 36 लाख रुपये भी दिए. 

एक अन्य महिला से उसने कथित तौर पर 8.60 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल ली थी. पांडा ने बताया कि आरोपी ठगे गए पैसों से शानदार जीवनशैली जीता था. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी महिलाएं सामने आएंगी, जिन्हें उसने धोखा दिया होगा.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह एक महिला को धोखा देने के बाद दुबई भाग जाता था और अपना अगला टारगेट ढूंढ़ने के बाद वापस लौट आता था.

calender
03 August 2024, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!