5 हजार लड़के इस मॉडल से बनाना चाहते हैं संबंध! फिर भी है सिंगल, मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा

लंदन की एक मॉडल वेरा डिज्कमैन्स (Vera Dijkmans) ने हाल ही में खुलासा किया कि 5000 से ज्यादा पुरुष उनके बॉयफ्रेंड बनने के लिए कतार में खड़े हैं, लेकिन अब तक कोई भी उनके मानकों पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा. वेरा का मानना है कि हर महिला को खुद की इज्जत करनी चाहिए और पुरुषों के साथ स्पष्ट सीमाएं तय करनी चाहिए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लंदन की 27 वर्षीय मॉडल वेरा डिज्कमैन्स (Vera Dijkmans) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. वेरा का दावा है कि 5000 से ज्यादा पुरुष उनके बॉयफ्रेंड बनने के लिए कतार में खड़े हैं, लेकिन अभी तक उन्हें अपने मानकों पर खरा उतरने वाला सही व्यक्ति नहीं मिला.  

सोशल मीडिया सेंसेशन वेरा के इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अब तक किसी को भी अपना बॉयफ्रेंड नहीं बनाया है. हाल ही में उन्होंने लड़कों से आवेदन मंगवाए, लेकिन सिर्फ तीन ही उनके मानकों पर खरे उतरे. उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर अपनी प्राथमिकताओं और दूसरी महिलाओं के लिए भी खास सलाह दी है.  

आज तक नहीं बना बॉयफ्रेंड  

वेरा डिज्कमैन्स का जन्म 19 जनवरी 1997 को नीदरलैंड में हुआ था और अब वे 28 साल की हो चुकी हैं. हालांकि, अब तक उनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं बना है. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लिए पार्टनर की तलाश की घोषणा की, तो हजारों लड़कों ने आवेदन किया, लेकिन अब तक सिर्फ तीन ही उनकी कसौटी पर खरे उतरे.  

महिलाओं को दी ये खास सलाह  

वेरा ने रिलेशनशिप को लेकर महिलाओं को एक अहम सलाह दी है. उनका कहना है कि हर महिला को अपनी खुद की इज्जत करनी चाहिए और पुरुषों के साथ स्पष्ट सीमाएं तय करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "एक पुरुष को आपको एक सही डेट पर ले जाना चाहिए, जैसे कि डिनर या कोई खास एक्टिविटी. सिर्फ कैजुअल मिलने का कोई मतलब नहीं है."  

राजकुमारी जैसा व्यवहार चाहिए  

वेरा का मानना है कि हर लड़की को अपने साथी से सम्मान और प्यार भरा व्यवहार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे गिफ्ट मिलते हैं, लेकिन एक सिंपल फूलों का गुलदस्ता भी काफी है. इससे यह पता चलता है कि वह आपके साथ को महत्व देता है. हर महिला राजकुमारी जैसी ट्रीटमेंट डिजर्व करती है."  

पुरुषों को लेकर तय हैं सख्त मानक  

वेरा ने बताया कि वह अपने पार्टनर में बुद्धिमानी, ह्यूमर, जिम्मेदारी और अमीरी को अहमियत देती हैं. उन्होंने कहा, "अगर कोई लड़का पहली डेट पर भी खास प्लान नहीं कर सकता, तो मैं उसके साथ समय बर्बाद नहीं करूंगी."  

रात में मैसेज करने वालों से सावधान  

वेरा ने महिलाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, "अगर कोई पुरुष आपको सिर्फ रात 10 बजे के बाद ही मैसेज करता है, तो समझ लें कि वह आपका सम्मान नहीं करता." उन्होंने झूठे वादे करने वाले और स्वच्छता व फाइनेंस का ध्यान न रखने वाले पुरुषों को भी डेट न करने की सलाह दी.  

वेरा डिज्कमैन्स ने अपने कड़े रिलेशनशिप मानकों से सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी है. उनका मानना है कि हर महिला को खुद को सम्मान देना चाहिए और किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए. उनकी ये सलाह लाखों महिलाओं के लिए एक सीख बन सकती है.  

calender
01 February 2025, 06:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो