5000 करोड़ रुपये खर्च, 11,000 मेहमान और 110 किस्म के पकवान... भारत की सबसे महंगी शादी, कब और कहां हुई?
भारत की सबसे महंगी शादी साल 2004 में हुई थी, जिसमें 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस भव्य आयोजन में 11,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया, जिनमें बॉलीवुड सितारे और प्रमुख राजनीतिक हस्तियां शामिल थी. ये शादी भारतीय संस्कृति और समृद्धि का बेहतरीन उदाहरण बनी और अब भी एक ऐतिहासिक इवेंट के रूप में याद की जाती है.

भारतीय शादियां दुनियाभर में अपनी भव्यता, ऐतिहासिक रस्मों और मेहमानों की लिस्ट के लिए जानी जाती हैं. इन शादियों का महत्व केवल दो व्यक्तियों के मिलन तक सीमित नहीं होता, बल्कि ये भारतीय संस्कृति का एक बेहतरीन प्रदर्शन होती है. शादी में मेहंदी, सगाई, हल्दी और संगीत जैसे कई आयोजन होते हैं, जिनके बाद मुख्य शादी और रिसेप्शन होते हैं. भारत में एक ऐसी शादी हुई थी, जिसकी भव्यता और खर्चा आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ये शादी 21 साल पहले आयोजित की गई थी और इसके खर्च का आंकड़ा 500 करोड़ रुपये से था, जो आज भी एक हैरतअंगेज आंकड़ा माना जाता है.
सहारा इंडिया परिवार द्वारा आयोजित भव्य डबल वेडिंग
फरवरी 2004 में सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक और चेयरमैन, सुब्रत राय ने अपने दोनों बेटों, सुशांत और सीमांतो राय के लिए एक भव्य डबल वेडिंग का आयोजन किया था. ये शादी 6 दिन तक चली और इसके खर्च का अनुमान 500 करोड़ रुपये से ज्यादा था. ये शादी भारत के इतिहास की सबसे महंगी और भव्य शादियों में से एक मानी जाती है, जिसने देश-विदेश के ध्यान को आकर्षित किया.
एक भव्य शादी और 11,000 मेहमान
इस शादी में करीब 11,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें राजनेताओं, फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों और रॉयल परिवारों के सदस्य शामिल थे. ये शादी भारतीय संस्कृति की समृद्धि और आधुनिकता का अद्भुत संगम थी, जिसमें पारंपरिक रस्मों के साथ-साथ आधुनिकता का भी ख्याल रखा गया.
शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय शामिल हुए, वहीं राजनीति के बड़े नाम जैसे मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह भी इस समारोह का हिस्सा बने. इस भव्य आयोजन ने भारतीय राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री की शीर्ष हस्तियों को एक साथ एक मंच पर लाकर इस शादी को और भी खास बना दिया.