वर्दी में जुआ खेलने का वीडियो वायरल, विभाग ने लिया एक्शन, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Viral Video: सोशल मीडिया पर टीकमगढ़ के कोतवाली थाने की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों और कुछ अन्य थानों में तैनात पुलिसकर्मियों जुआ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको देखकर हर कोई हैरान हो रहा है कि यही लोग ये काम करेंगे तो जनता को कैसे रोका जाएंगे. इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए एसपी ने 6 लोगों को सस्पेंड किया है.

JBT Desk
JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वर्दी पहने कुछ पुलिसवाले अन्य कुछ लोग जुआ खेलते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

पुलिसकर्मियों के इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. ये वीडियो टीकमगढ़ के कोतवाली थाने का है, जिसके बाद सभी लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. 

वीडियो में कुल इतने लोग

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अंदर टीकमगढ़ शहर के थाना कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं जो कि ताश के पत्ते बांट रहे हैं. इस वीडियो में कुल 12 लोग दिखाई दे रहे हैं जिनमें से 6 पुलिसकर्मियों की पहचान की जा चुकी है. वीडियो में बाकी दिख रहे लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.एसपी रोहित काशवानी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वीडियो में दिख रहे 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. 

6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद 6 सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एक प्रधान आरक्षक और बाकी 5 आरक्षक शामिल हैं. हालांकि वीडियो में और भी लोग दिखाई दे रहे हैं और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है उनमें थाना कोतवाली के मनोज अहिरवार, अनिल पचौरी, सूरज राजपूत, थाना देहात के भुवनेश्वर अग्निहोत्री, दिगौड़ा थान के सलमान खान और पुलिस लाइन के रितेश मिश्रा शामिल हैं.

पुराना है वीडियो

वायरल वीडियो के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है लेकिन इसमें पुलिसकर्मी ताश के पत्तों से खेलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद अब बाकी थानों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो में बाकी लोग भी दिखाई दे रहे हैं अगर उनमें से अन्य किसी पुलिसकर्मी की पहचान होती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.
 

calender
17 September 2024, 09:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो