'24 घंटे में 6 सर्जरी और मौत! परिवार की कोर्ट में लड़ाई, जानें क्या है पूरा मामला

चीन में एक महिला ने 24 घंटे में 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई और उसकी अचानक मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार ने क्लिनिक पर केस किया है और मुआवजे की मांग की है. आखिर क्या हुआ था उस दिन? क्या क्लिनिक जिम्मेदार है या खुद महिला ने उठाया था ये जोखिम? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Aprajita
Aprajita

Six Surgeries in 24 Hours: चीन के गुआंग्शी प्रांत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 24 घंटे के भीतर 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई और इसके बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है. परिवार ने मौत के लिए क्लिनिक को जिम्मेदार ठहराते हुए अदालत में मुकदमा दायर किया है और मुआवजे की मांग की है.

सर्जरी के लिए लोन लिया था

महिला की पहचान लियू के नाम से हुई है, जो गुइगांग के एक ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखती थी. लियू ने 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के लिए लगभग 40,000 युआन (करीब 4.52 लाख रुपये) का लोन लिया था. 9 दिसंबर, 2020 को वह नाननिंग के एक क्लिनिक में गई थी. उसी दिन उसने अपनी पहली सर्जरी करवाई, जिसमें दोहरी पलक और नाक की सर्जरी शामिल थी. यह सर्जरी पांच घंटे तक चली. इसके बाद, उसी रात लियू की जांघों का लिपोसक्शन किया गया और अगली सुबह उसके चेहरे और स्तनों में फैट इंजेक्शन लगाया गया. यह प्रक्रिया भी पांच घंटे तक चली.

अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुई मौत

11 दिसंबर को, सर्जरी के बाद जब लियू को डिस्चार्ज किया गया और वह क्लिनिक की लिफ्ट की ओर जा रही थी, तभी उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई. क्लिनिक के कर्मचारियों ने उसे इमरजेंसी सेवा देने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

परिवार ने मांगा मुआवजा, कोर्ट पहुंचा मामला

मौत के बाद लियू के परिवार ने क्लिनिक पर केस दायर करते हुए 1.2 मिलियन युआन (लगभग 1.36 करोड़ रुपये) का मुआवजा मांगा है. परिवार का कहना है कि क्लिनिक ने मौत के बदले 200,000 युआन (करीब 22.6 लाख रुपये) की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया. लियू के पति ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत के लिए इतना कम मुआवजा स्वीकार्य नहीं है, इसलिए उन्होंने अदालत में न्याय की गुहार लगाई.

जांच में क्लिनिक निर्दोष

जांच के दौरान यह पाया गया कि क्लिनिक के पास सभी कानूनी दस्तावेज थे और सर्जरी करने वाले डॉक्टरों के पास भी सभी जरूरी लाइसेंस थे. निकाले गए वसा की मात्रा भी चिकित्सा मानकों के अनुसार थी. क्लिनिक ने अदालत में कहा कि लियू को कॉस्मेटिक सर्जरी के जोखिमों की पूरी जानकारी थी, इसलिए यह उसकी अपनी जिम्मेदारी थी.

इस घटना ने चीन में कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े जोखिमों पर एक गंभीर बहस छेड़ दी है. लियू की मौत ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या ब्यूटी ट्रेंड के पीछे भागना जान जोखिम में डालने लायक है?

calender
14 November 2024, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो