Online scam: आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी को नया मोड़ दिया है. यहां तक कि रिश्तों की शुरुआत भी ऑनलाइन हो रही है, लेकिन इस डिजिटल युग में जहां हम किसी से भी आसानी से जुड़ सकते हैं, वहीं साथ में धोखाधड़ी और स्कैम का खतरा भी बढ़ गया है. कई बार लोग अपने अकेलेपन या भावनात्मक जुड़ाव के चलते धोखेबाजों के झांसे में आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ मलेशिया की एक 67 वर्षीय महिला के साथ, जिसने ऑनलाइन प्यार में पड़कर अपनी सारी बचत गंवा दी.
मलेशिया के बुकित अमन कमर्शियल क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, कमिशनर डाटुक रामली मोहम्मद यूसुफ ने 17 दिसंबर को इस मामले का खुलासा किया. महिला, जो कि मलेशिया की निवासी है, ने अक्टूबर 2017 में एक अमेरिकी व्यवसायी से फेसबुक के जरिए संपर्क किया था. शख्स ने धीरे-धीरे महिला का विश्वास जीत लिया और दोनों के बीच ऑनलाइन रिश्ते की शुरुआत हुई.
महिला ने उसे अपने जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया और वह शख्स उसे बताता रहा कि वह मलेशिया आकर रहने वाला है. शुरू में, महिला ने उसे कुछ पैसों की मदद की, जो करीब 90 हजार रुपये थे. इसके बाद, उसने नए-नए बहानों से पैसे मांगने शुरू कर दिए और महिला ने उसे लगभग 4.4 करोड़ रुपये भेज दिए.
महिला ने कुल 306 बार में 50 अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए. इस दौरान उसने अपने दोस्तों और परिवार से भी पैसे उधार लिए. हैरानी की बात यह रही कि महिला कभी अपने ऑनलाइन प्रेमी से मिली नहीं थी और न ही उसने वीडियो कॉल पर बात की थी. बावजूद इसके, महिला उस पर इतना भरोसा करती गई और उसने अपनी सारी जमा-पूंजी उस शख्स को भेज दी.
7 साल बाद जब महिला ने इस मामले को अपने दोस्त से साझा किया, तो उसने उसे बताया कि वह एक स्कैम का शिकार हो चुकी है. इस घटना के बाद मलेशियन पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन रिश्तों में सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि लोग ऐसे रिश्तों में शामिल होते समय बेहद सावधान रहें और बिना ठीक से जाने-समझे किसी पर भरोसा न करें. First Updated : Thursday, 19 December 2024