Dating Scam: 67 साल की महिला की बेइंतहा मोहब्बत! शख्स से मिली नहीं लेकिन फिर भी दे डालें 4 करोड़ रुपये

Dating Scam: मलेशिया की 67 साल की एक महिला ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का शिकार हो गई. स्कैमर उस महिला को पिछले 8 सालों से ठग रहा है और अब तक वो उससे करोड़ों रुपये ले चुका है. हैरानी की बात तो ये हैं कि महिला उस शख्स से कभी मिली भी नहीं हैं.

calender

Dating Scam: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक 67 साल की महिला को ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का शिकार हो गई. फेसबुक पर एक व्यक्ति के संपर्क में आई इस महिला ने 7 साल तक उससे कभी मुलाकात नहीं की, लेकिन फिर भी उसे प्यार करती रही. इस विश्वास के चलते महिला ने उस व्यक्ति को करीब 2.2 मिलियन मलेशियाई रिंगिट (करीब 4.4 करोड़ रुपये) दे दिए. 

सिंगापुर में व्यवसाय का झांसा देकर जीता विश्वास

घटना की जानकारी कमर्शियल क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CCID) के डायरेक्टर दातुक सेरी रामली मुहम्मद यूसुफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर 2017 में पीड़ित महिला की फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई, जिसने खुद को सिंगापुर में मेडिकल उपकरणों का व्यापार करने वाला अमेरिकी कारोबारी बताया. महज एक महीने में उसने महिला का विश्वास जीत लिया और खुद को आर्थिक संकट में बताते हुए मदद की गुहार लगाई. 

छोटे रकम से शुरू हुआ धोखाधड़ी का सिलसिला

पहली बार में उस व्यक्ति ने महिला से 5000 रुपये मांगे, यह दावा करते हुए कि उसे ट्रांसपोर्ट के लिए पैसे चाहिए. इसके बाद, समय के साथ, उसने अलग-अलग आर्थिक समस्याओं और व्यापारिक कठिनाइयों का हवाला देते हुए महिला से लगातार पैसे मांगे. 

50 खातों में 306 बैंक लेन-देन

महिला ने इस व्यक्ति की मदद के लिए अपने दोस्तों और परिवार से पैसे उधार लिए. उसने कुल 50 अलग-अलग बैंक खातों में 306 लेन-देन किए, जिससे उसे 2.2 मिलियन मलेशियाई रिंगिट का नुकसान हुआ. आश्चर्य की बात यह है कि महिला ने कभी भी उस व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात नहीं की और ना ही आमने-सामने मिली. 

दोस्त ने कराया धोखाधड़ी का अहसास

नवंबर 2023 में महिला ने यह बात अपने एक दोस्त को बताई. दोस्त ने उसे समझाया कि यह एक बड़ा धोखा है. इसके बाद महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ. CCID के डायरेक्टर ने जनता से अपील की कि वे ऐसे ऑनलाइन रिश्तों से सतर्क रहें और किसी भी वित्तीय लेन-देन में सावधानी बरतें. इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी के खतरों को उजागर किया है. 
  First Updated : Thursday, 19 December 2024