ना डकार लें, ना ही... शादी के लिए 30 साल की लड़की ने रखी ऐसी डिमांड, लोग बोले- आपको 60 साल...

Matrimonial Ad: इंटरनेट पर एक ऐसा अनोखा शादी का विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. शादी के लिए एक लड़की ने लड़के से ऐसी शर्तें रखी हैं, जिसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. आप भी पढ़िए लड़की की रखी इन डिमांड के बारे में.

Matrimonial Ad: संविधान दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक मैट्रिमोनियल विज्ञापन वायरल हो गया है, जिसने देश के कानून और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है. विज्ञापन में एक लड़की ने शादी के लिए अनोखी शर्तें रखी हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं. 

लड़की ने रखी अनोखी शर्तें

विज्ञापन में एक 30 साल की लड़की ने अपनी शादी के लिए कुछ विशिष्ट शर्तें रखी हैं. वह 25 से 28 साल के उम्र के लड़के चाहती है जो हैंडसम, सेल्फ-मेड और टॉप प्रोफेशनल हो. इसके अलावा, लड़के के पास लग्जरी कार, इंडिपेंडेंट बंगला और कम से कम 20 एकड़ खेती होनी चाहिए, जिसे फार्महाउस की तरह डेवेलप किया गया हो. लड़की ने यह भी कहा कि लड़के को अच्छा कुकिंग करना आना चाहिए और फार्ट या डकार जैसी आदतें नहीं होनी चाहिए.

लड़की ने खुद को उच्च शिक्षित और नारी अधिकारों के प्रति सजग बताया है. वह चाहती है कि केवल वही लड़के उसके संपर्क में आएं जो उसकी शर्तों को पूरा कर सकें.

नेटीजन्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

लड़की के इस विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया नजरिए से लिया. एक ने कहा, "आपको 60 साल इंतजार करना पड़ेगा," जबकि दूसरे ने सवाल किया, "क्या इस फेमिनिस्ट को शादी करने की जरूरत भी है?" कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि अगर लड़के वाले ऐसी शर्तें रखते तो मामला तुरंत दहेज का बन जाता.

सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर बढ़ती बहस

यह विज्ञापन और उसके साथ जुड़ी बहस महिलाओं को मिलने वाले अधिकारों और समाज में बढ़ते पारिवारिक दबावों की ओर इशारा कर रही है. कई यूजर्स का मानना है कि महिलाएं अपनी अधिकारों के प्रति सजग होकर रिश्तों के पारंपरिक संतुलन को तोड़ रही हैं.
 

calender
27 November 2024, 07:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो