Matrimonial Ad: संविधान दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक मैट्रिमोनियल विज्ञापन वायरल हो गया है, जिसने देश के कानून और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है. विज्ञापन में एक लड़की ने शादी के लिए अनोखी शर्तें रखी हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं.
विज्ञापन में एक 30 साल की लड़की ने अपनी शादी के लिए कुछ विशिष्ट शर्तें रखी हैं. वह 25 से 28 साल के उम्र के लड़के चाहती है जो हैंडसम, सेल्फ-मेड और टॉप प्रोफेशनल हो. इसके अलावा, लड़के के पास लग्जरी कार, इंडिपेंडेंट बंगला और कम से कम 20 एकड़ खेती होनी चाहिए, जिसे फार्महाउस की तरह डेवेलप किया गया हो. लड़की ने यह भी कहा कि लड़के को अच्छा कुकिंग करना आना चाहिए और फार्ट या डकार जैसी आदतें नहीं होनी चाहिए.
लड़की ने खुद को उच्च शिक्षित और नारी अधिकारों के प्रति सजग बताया है. वह चाहती है कि केवल वही लड़के उसके संपर्क में आएं जो उसकी शर्तों को पूरा कर सकें.
लड़की के इस विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया नजरिए से लिया. एक ने कहा, "आपको 60 साल इंतजार करना पड़ेगा," जबकि दूसरे ने सवाल किया, "क्या इस फेमिनिस्ट को शादी करने की जरूरत भी है?" कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि अगर लड़के वाले ऐसी शर्तें रखते तो मामला तुरंत दहेज का बन जाता.
यह विज्ञापन और उसके साथ जुड़ी बहस महिलाओं को मिलने वाले अधिकारों और समाज में बढ़ते पारिवारिक दबावों की ओर इशारा कर रही है. कई यूजर्स का मानना है कि महिलाएं अपनी अधिकारों के प्रति सजग होकर रिश्तों के पारंपरिक संतुलन को तोड़ रही हैं.
First Updated : Wednesday, 27 November 2024