Camel on Bike: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊंट बाइक की सवारी करता दिखाई दे रहा है. यह नजारा देख हर कोई हैरान है. वीडियो में ऊंट को दो लोगों के बीच बाइक पर बैठे हुए देखा जा सकता है, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, वहीं कई लोग जानवरों के प्रति इस तरह की व्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक चला रहा है, जबकि दूसरा उसके पीछे बैठा है. इन दोनों के बीच, ऊंट को बड़ी मुश्किल से फिट किया गया है. उसे एक रस्सी से बांधा गया है ताकि वह बाइक से गिर न जाए. इस नजारे को देखकर किसी का भी ध्यान ऊंट की असहज स्थिति पर जाएगा, जिससे उसके लिए सहानुभूति महसूस होना स्वाभाविक है.
वीडियो किस जगह और समय का है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, इस विचित्र घटना ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है.
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऊंट को बाइक पर ही बैठा दिया है." दूसरे ने कहा, "आज पहली बार ऊंट को बाइक की सवारी करते देखा." तीसरे ने तंज कसते हुए लिखा, "यार, लोग क्या-क्या करते हैं." एक अन्य यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, "ऊंट को बाइक पर ऐसे बांधना जानवरों के प्रति क्रूरता है." किसी ने यह भी कहा, "जानवरों को इस तरह तंग नहीं करना चाहिए." First Updated : Tuesday, 03 December 2024