चीन की महिला के शरीर में दो प्रजनन अंग, मां बनने के बाद बनीं बाप

बेहद चौंकाने वाला यह मामला चीन का है, जहां लियु नाम की एक महिला की जिंदगी ने तब विचित्र मोड़ ले लिया, जब शादी के बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. इसके बाद वो हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. इस महिला में दो-दो प्रजनन प्रणालियां हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

चीन की एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. इसके पीछे एक अजीबो-गरीब कारण है. इस महिला के दो बेटे हैं, लेकिन एक उन्हें मां कहकर बुलाता है, जबकि दूसरा पापा कहता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह महिला लियु नाम की है, और उसकी बॉडी में दो अलग-अलग प्रजनन प्रणालियां हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, यह घटना दक्षिण-पश्चिमी चीन के बिशन काउंटी (जिला) से है, जहां एक छोटे से गांव की रहने वाली लियु की जिंदगी में एक अजीब मोड़ आया. जब वह 18 साल की थीं, तो शादी के बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. इसके बाद उनका शरीर अचानक बदलने लगा. हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से उनके शरीर में पुरुषों जैसे हार्मोन बढ़ने लगे, जिससे उनकी दाढ़ी मर्दों जैसी बढ़ने लगी. फिर लियु के शरीर में पुरुषों के प्रजनन अंग भी विकसित होने लगे. इसके कारण लियु का पति तांग ने उनसे तलाक ले लिया.

चीन की लियु की असाधारण जिंदगी

तलाक के बाद लियु ने दूसरे जिले में जाकर पुरुषों जैसी जिंदगी जीनी शुरू की. वहां जूता फैक्ट्री में काम करते हुए उन्हें झोउ नाम की महिला से प्यार हो गया. हालांकि, चीन में समलैंगिक विवाह अवैध है, इसलिए उन्होंने तांग को यह समझाकर झोउ से शादी कर ली कि इससे उनके पहले विवाह को भी मान्यता मिल जाएगी और वह उनके बेटे की देखभाल में मदद करेगा.

दो बेटों के लिए मां और बाप दोनों बनीं

कुछ सालों बाद, झोउ ने एक बेटे को जन्म दिया, और अब लियु के दो बेटे हैं. एक उन्हें मां कहकर बुलाता है, जबकि दूसरा पापा कहता है. लियु ने अभी तक ट्रांसजेंडर सर्जरी नहीं करवाई है, क्योंकि यह महंगी है. पहचान पत्र में वह अभी भी महिला के रूप में हैं. लियु का यह मामला चिकित्सा में "ओवोटेस्टिकुलर डिसऑर्डर" के रूप में जाना जाता है, जिसमें व्यक्ति के शरीर में दोनों प्रकार के प्रजनन अंग होते हैं.

calender
07 January 2025, 06:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो