बीच सड़क पर 4 सांडों का दिखा 'घमासान', देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Bulls viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सांडों का तांडव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है. जहां 4 सांडों ने 2-2 के ग्रुप में आपस में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली.

Bulls viral video: आपने सोशल मीडिया पर आपने सांडों की लड़ाई के वीडियो तो अक्सर देखें होंगे. गुस्सैल स्वभाव वाला ये जानवर किसी को नहीं बख्शता और इसे काबू में करना बेहद मुश्किल होता है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली, जहां 4 सांडों ने 2-2 के ग्रुप में आपस में जोरदार भिड़ंत की.

सड़क पर भिड़े 4 सांड

कन्नौज की सड़क पर सांडों की इस खतरनाक लड़ाई ने लोगों को अपना सारा काम छोड़कर तमाशा देखने पर मजबूर कर दिया. वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों ग्रुप के सांड अपनी पूरी ताकत से एक-दूसरे को हराने में जुटे हुए हैं. सड़क किनारे खड़े लोग और दुकानदार सांड़ों को अलग करने के लिए लाठियों और पानी का सहारा लेते नजर आए. 

28 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सड़क पर खड़े दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ को लड़ाई का तमाशा देखता हुआ देखा जा सकता है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी सांड शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. 

यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो @priyarajputlive नामक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया। उन्होंने लिखा,"कन्नौज की सड़कों पर सांड़ों का तांडव! उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि आवारा पशुओं की समस्या हल हो चुकी है, लेकिन आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं"

वीडियो पर अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स आ चुके हैं. कुछ यूजर्स ने इसे लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ लोग इस वीडियो पर मजे लेते नजर आए. एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, "पढ़ोगे लिखोगे तो होगे खराब, लड़ोगे झगड़ोगे तो बनोगे नवाब"

कई अन्य यूजर्स ने यूपी में आवारा जानवरों की समस्या को गंभीर बताया और इसका जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग की 
 

calender
05 December 2024, 08:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो