आसमान से मिला तोहफा या धरती का खजाना? कैसे बनाया जाता है गोल्ड, यहां जानिए

सोने की उत्पत्ति एक दिलचस्प प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें क्वार्ट्ज और भूकंप का महत्वपूर्ण योगदान है. वैज्ञानिकों का मानना है कि भूकंप के कारण चट्टानों में दरारें पड़ने से सोने के कण जमा होते हैं और इन दरारों में सोने के बड़े टुकड़े बनते हैं. लैब में किए गए परीक्षणों से साबित हुआ कि क्वार्ट्ज पर दबाव डालने से सोना जमा हो सकता है.

सोना हर किसी को आकर्षित करता हैं, जिसे खरीदने की चाहत हर कोई रखता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोल्ड बनता कैसे हैं? 19वीं सदी में सोने की खोज ने ना केवल इतिहास को बदला, बल्कि ये भी जानने का मौका दिया कि सोना किस प्रकार पृथ्वी के अंदर प्राकृतिक रूप से जमा होता है. 

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये सोने का जमा होना कुछ खास प्राकृतिक प्रक्रियाओं का परिणाम है, जिनमें क्वार्ट्ज और भूकंप की महत्वपूर्ण भूमिका है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये विशाल सोने के टुकड़े कैसे बनते हैं, तो आइए जानते हैं इस बारे में और भी विस्तार से.

क्वार्ट्ज की भूमिका: पीजोइलेक्ट्रिक गुण

क्वार्ट्ज एक पीजोइलेक्ट्रिक पदार्थ है, जिसका मतलब है कि ये दबाव डालने पर विद्युत आवेश उत्पन्न करता है. इस गुण का हम बीबीक्यू लाइटर या कलाई घड़ी जैसे उपकरणों में देखते हैं. जब क्वार्ट्ज पर दबाव डाला जाता है, तो ये विद्युत आवेश उत्पन्न करता है, जो बाद में सोने को जमा करने में मदद करता है.

सोने के भंडार बनने की प्रक्रिया

वैज्ञानिकों का मानना है कि सोने की सबसे बड़ी चट्टानें उन इलाकों में पाई जाती हैं, जहां भूकंप के कारण चट्टानों में दरारें पड़ी. इन दरारों के कारण सोने का भंडार जमा हुआ. बार-बार भूकंप के झटके लगने से सोना धीरे-धीरे इन दरारों में भरने लगता है, जिससे बड़े सोने के टुकड़े बन जाते हैं.

लैब में हुआ परीक्षण

वैज्ञानिकों ने इस प्रक्रिया को समझने के लिए एक लैब में हल्का भूकंप उत्पन्न किया और सोना युक्त तरल में क्वार्ट्ज क्रिस्टल को डुबोकर उस पर दबाव डाला. परिणाम चौंकाने वाले थे, क्वार्ट्ज की सतह पर सोने की परत जमने लगी. जब ये प्रक्रिया शुरू हुई, तो सोने के कण एक-दूसरे से जुड़ने लगे, क्योंकि सोना एक अच्छा विद्युत चालक (कंडक्टर) है, जबकि क्वार्ट्ज एक कुचालक (इंसुलेटर) है. ये प्रक्रिया बड़ी मात्रा में सोने के टुकड़े बनाने में मदद करती है.

सोने के भंडार बनने में भूकंप का असर

ये शोध इस बात को स्पष्ट करता है कि भूकंप और क्वार्ट्ज का मिलाजुला प्रभाव सोने के भंडार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. भूकंप के झटके लगातार चट्टानों में दरारें उत्पन्न करते हैं, जिनमें सोने के कण जमा होने लगते हैं. इस कारण से सोने की बड़ी चट्टानें अक्सर उन स्थानों पर पाई जाती हैं, जहां भूकंप की गतिविधि ज्यादा होती है.

calender
30 March 2025, 08:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag