एक ऐसा होटल जो आलीशान नहीं, बल्कि लोगों को बेइज्जत करने के वसूलता है पैसे, एक रात ठहरने का किराया 20 हजार

आपने दुनिया में कई सारे होटल में स्टे किया होगा लेकिन ऐसे होटल में तो बिल्कुल नहीं, जहां आपको बेइज्जत किया जाए. लेकिन एक देश ऐसा हैं जहां सच में लोग बेइज्जत होने के लिए पैसे देते हैं. यहां पर एक रात ठहरने का किराया 20 हजार रुपये हैं. आइए जानते हैं कि क्यों जानबूझकर शर्मिंदगी महसूस करने के लिए यहां लोग ठहरते हैं.

calender

Weirdest Hotel: जब भी लोग कहीं घूमने के लिए जाते हैं, तो ऐसे होटल की तलाश में रहते हैं जहां पर हर सुख-सुविधा उन्हें मिल जाए. शायद आप भी वैसा ही करते होंगे. लेकिन अगर हम आपको कहे कि एक ऐसा होटल भी है जहां लोग बेइज्जत होने के लिए पैसे देते हैं? आपने बिल्कुल सही पढ़ा हैं, ये वाकई में सच हैं. दरअसल, ब्रिटेन में ऐसा एक होटल है, जहां लोग जानबूझकर शर्मिंदगी महसूस करने के लिए जाते हैं. दुनिया के सबसे अजीबोगरीब होटलों में शामिल इस जगह पर एक रात ठहरने के लिए लोग 20 हजार रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं.

क्या हैं इस होटल की खासियत?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस होटल में लोग जब अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए कुछ मांगते हैं, तो उन्हें जानबूझकर बेइज्जत किया जाता है. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई पानी मांगता है, तो उसे जवाब मिलता है, "सिंक से जाकर पी लो." इसी तरह, जब किसी मेहमान ने नल के पानी से चाय बनाने के बारे में पूछा, तो उसे अपनी कल्पना का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया. इस होटल में रिसेप्शनिस्ट और अन्य कर्मचारी भी जानबूझकर मेहमानों को अपमानित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं. इतना ही नहीं, इन कर्मचारियों को काम पर रखते वक्त यह साफ तौर पर बताया जाता है कि उन्हें मेहमानों को नीचा दिखाने में माहिर होना चाहिए. 

इस होटल में क्यों ठहरते हैं लोग?

ये होटल "कैरन होटल" नाम से लंदन में स्थित है. हालांकि, ब्रिटेन में आने से पहले इस होटल का रेस्तरां 2021 में ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था. मजेदार बात ये है कि लोग अब भी यहां आना पसंद करते हैं. अब सवाल यह है कि लोग इस होटल में क्यों आते हैं? एक गेस्ट ने बताया कि उसे समाज में अजीब लगता है. वो मजाक नहीं करता और मजाक समझने में भी मुश्किल होती है. वो अपने डर का सामना करने के लिए यहां आया था. डांटे जाने पर उसे बुरे सपने जैसे महसूस होते हैं, लेकिन उसे लगता है कि अपने डर का सामना करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता. शायद यहां के अनुभव उसे खुशी और कुछ नया सिखाने में मदद करेंगे.

होटल की सेवाएं और अनुभव

इस होटल की सुविधाओं की बात करें तो यहां पर टॉयलेट पेपर, तौलिया जैसी चीजें भी उपलब्ध नहीं होती हैं. कैरन होटल उन लोगों के लिए एक अनोखा अनुभव देता है जो कुछ अलग तरह के रोमांच की सर्च में रहते हैं. कुछ लोग यहां पर डर का सामना करने के लिए आते हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए ये एक एडवेंचर जैसा ही है. First Updated : Tuesday, 03 December 2024