एक ऐसा नर जीव जो गर्भ में पालता है बच्चे, दुनिया में अनोखा है ये जानवर

पाइपफिश का नाम आपने शायद ही सुना होगा. उसके चेहरे और छोटे शरीर समुद्री घोड़ों जैसा होता है. मगर बहुत लंबे होते हैं, समुद्री घोड़ों के जैसा ही इसका मादा पाइपफ़िश नर की प्रजनन थैली में अंडे डाल देती है.

calender
Courtesy: सोशल मीडिया
1/5

समुद्री ड्रैगन की कहानी

हर जानवर में मादा ही हमेशा बच्चे को जनम देने का काम करती है. उसका पालन-पोषण करती है, माँ ही बच्चे को बहुत दिनों तक अपने गर्भ में रखकर एक समय अवधि के बाद जन्म देती है. मगर आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक ऐसा जीव भी दुनिया में है जिसमें नर गर्भधारण करता है. दुनिया में कई पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

Courtesy: सोशल मीडिया
2/5

पेट में होती है थैली

बता दें कि एक नर जीव अपने पेट में बच्चे पालता है. बच्चे पैदा करने और पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी हमेशा महिलाओं से पुरुषों दोनों के ऊपर होता है. मगर इस जीव में सबसे पहले, मादा पशु अंडे को नर पशु के पेट में स्थानांतरित करती है. इसके लिए समुद्री घोड़े के पेट में विशेष थैली मौजूद होती है, जहां वह अंडे दे सकती है.

Courtesy: सोशल मीडिया
3/5

अंडे सेने का समय

इसके बाद अंडे नर के शरीर में ही निषेचित होने लगती हैं. यह बताता है कि अंडों को एक निश्चित अवधि के लिए पोषक तत्व दिया जा रहा है. साथ ही चूजों को कीटाणुओं से बचाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.वहीं समुद्री घोड़ों को अंडे सेने में 2-4 सप्ताह लगते हैं. एक समुद्री घोड़ा एक बार में 50 से 1,000 बच्चों को पैदा करता है.

Courtesy: सोशल मीडिया
4/5

प्रसव पीड़ा 12 घंटे

जबकि प्रसव पीड़ा 12 घंटे तक की होती है. बच्चे के जन्म के 2-3 सप्ताह बाद चूज़े समुद्र में तैरने लगते हैं. इस दौरान शिकारियों द्वारा पकड़े जाने का डर भी अधिक होता है. इतना ही नहीं एक हजार में से केवल एक समुद्री घोड़े का चूजा ही पानी में बड़ा हो पाता है.

Courtesy: सोशल मीडिया
5/5

एक ही है ऐसा जानवर

प्राणी जगत में केवल एक ही ऐसा जानवर परिवार है. जो सिग्नैथिडे परिवार से संबंधित मछलियों का एक समूह है. जिसमें नर संतान को जन्म देते हैं. इन्हें मुख्य रूप से समुद्री घोड़े, पाइप फिश के अलावा समुद्री ड्रैगन भी कहा जाता है. ये जानवर कमोबेश दुनिया भर के समुद्री इलाकों में बड़ी आसानी से पाया जाता है.