एक ही बिल्डिंग में 1 बीवी और 4 गर्लफ्रेंड के साथ रहता था शख्स, एक दूसरे से थीं सब अंजान

Viral News: चीन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने एक ही बिल्डिंग में अपनी पत्नी और चार गर्लफ्रेंड के साथ चार साल तक रहकर उन्हें धोखे में रखा. उसकी चालाकी उस समय सामने आई, जब उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ कॉम्प्लेक्स में घूम रही थी और वहां उसकी मुलाकात पति की एक गर्लफ्रेंड से हुई. बातों-बातों में दोनों को पता चला कि दोनों का पार्टनर एक ही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral News: चीन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने एक ही बिल्डिंग में अपनी पत्नी और चार गर्लफ्रेंड के साथ चार साल तक रहकर उन्हें धोखे में रखा. इस शख्स ने इतनी होशियारी से अपनी पहचान छिपाई कि किसी भी महिला को भनक तक नहीं लगी कि वह सबके साथ रिश्ता निभा रहा है. 

जियाओजुन नाम का ये शख्स साधारण परिवार से था, पर अमीर बनने की चाह में उसने नकली लग्जरी गिफ्ट्स का सहारा लिया और लड़कियों से पैसे ऐंठता रहा. जानते हैं कि आखिर कैसे उसने एक ही बिल्डिंग में पांच अलग-अलग महिलाओं को धोखे में रखा और उसके कारनामे का पर्दाफाश कैसे हुआ.

पहली महिला से की शादी

जियाओजुन की कहानी एक लड़की, जिओजिया, से शुरू होती है. उसने उसे महंगे तोहफे दिए और प्यार में फंसाकर शादी कर ली. जब जिओजिया प्रेग्नेंट हुई तो दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया. लेकिन उसकी असलियत जानने के बाद जिओजिया ने उसे अपने घर से निकाल दिया. बावजूद इसके, जियाओजुन ने उसे तलाक नहीं दिया और अपनी चालाकी जारी रखी.

धोखाधड़ी से ऐंठे पैसे

इसके बाद जियाओजुन ने एक दूसरी लड़की से दोस्ती की और धीरे-धीरे उससे 1,40,000 युआन यानी करीब 16.5 लाख रुपये उधार ले लिए. इस पैसे से उसने लग्जरी लाइफस्टाइल का नाटक किया और इस तरह एक ही बिल्डिंग में रहने वाली चार और लड़कियों को अपने जाल में फंसाया. उसने लड़कियों को महंगे गिफ्ट्स का झांसा दिया, जबकि असलियत में वे नकली थे.

आखिरकार पोल खुली

जियाओजुन की चालाकी उस समय सामने आई, जब उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ कॉम्प्लेक्स में घूम रही थी और वहां उसकी मुलाकात पति की एक गर्लफ्रेंड से हुई. बातों-बातों में दोनों को पता चला कि दोनों का पार्टनर एक ही है. इस खुलासे के बाद एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की और मामला खुलकर सबके सामने आ गया.

लगा भारी जुर्माना

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जियाओजुन को 14 लाख रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया और सभी महिलाओं के पैसे वापस लौटाने का निर्देश दिया. साथ ही उसे साढ़े 9 साल की जेल की सजा भी सुनाई.

calender
06 November 2024, 03:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो