अपनी 'कामवाली बाई' के लिए शख्स ने तैयार किया CV, अब धड़ाधड़ आ रहे 'जॉब ऑफर'

CV for cook: आपने सोशल मीडिया पर कई तरह की वायरल पोस्ट देखी होंगी. लेकिन क्या कभी कामवाली बाई का सीवी देखा हैं? दरअसल, एक शख्स ने अपनी कुक के लिए सीवी तैयार किया. जिसकी पोस्ट वायरल होने के बाद उसकी कुक की चांदी हो गई. उसे अब कई जॉब के ऑफर मिलने लगे हैं.

CV for cook: जब भी कोई व्यक्ति नौकरी पाने के लिए किसी ऑफिस या कंपनी में जाता हैं, तो उससे सबसे पहले CV या Resume के लिए पूछा जाता हैं. जिसे देखकर तय किया जाता हैं कि इस प्रोफाइल के लिए वो ठीक हैं या नहीं. कंपनी में काम करने वाले लोगों के लिए CV की खासा जरुरत रहती हैं. आपने अभी तक कई लोगों के CV देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कामवाली बाई का CV देखा हैं. यदि नहीं देखा तो आज ही देखने को मिल जाएगा. 

वायरल हुआ कुक का सीवी

दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें बेंगलुरु के एक शख्स ने अपनी कुक के लिए CV तैयार किया हैं. पोस्ट वायरल होने पर कुक को कई जॉब के ऑफर भी मिलने लगे हैं. ये CV तब बनाया गया जब एक उर्वी नाम की महिला ने एक मेड की रिक्वेस्ट पोस्ट की. महिला ने लिखा- "हेय चैट, मैं HSR में एक कुक की तलाश कर रही हूं, जो मेरे लिए कुछ अच्छा सादा घरेलू भोजन बना सके, अगर आपके पास कोई लीड है तो कृपया साझा करें?" जिसके जवाब में शख्स ने अपनी कुक रितु का CV महिला के साथ साझा किया. शख्स ने सीवी शेयर करते हुए लिखा कि "आपको निश्चित रूप से रितु दीदी HSR के मास्टरशेफ के बारे में सोचना चाहिए. वह अपने काम में अद्भुत रही हैं – उनका सरल, घरेलू भोजन सबसे अच्छा है! मैंने उनके लिए एक रिज्यूमे भी बनाया क्योंकि वह इसकी हकदार हैं."

कुक को बताया 'मास्टरशेफ'

इस सीवी में शख्स ने अपनी कुक को मास्टरशेफ बताया. आप पोस्ट में देख सकते हैं कि वरूण ने अपनी मेड की क्वालीफिकेशन बताने के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए हैं. उनके सीवी में गोल और ऑब्जेक्टिव भी लिखा गया है. इसके साथ ही, कुक किन कामों में एक्पर्ट हैं, ये भी बताया गया है. राजमा-चावल और रसम चावल से लेकर 'स्टाफ-सेफ्टी कुकिंग’ में एक्सपर्ट होने पर सीवी में लिखा गया है. 

आपको बता दें कि पोस्ट को अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने देखा हैं. वहीं एक हजार लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है.
 

calender
02 December 2024, 01:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो