पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा शख्स, जब थेले से निकाला तो उड़ गए पुलिस वालों के होश
Sensational Story: कोलकाता के दक्षिण 24 परगना जिले में एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पाथरप्रतिमा थाने में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर एक बैग में लेकर पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर इन दिनो चर्चित ये मामला 27 मई 2019 का बताया जा रहा है.
Sensational Story: कोलकाता के दक्षिण 24 परगना जिले में एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. पाथरप्रतिमा थाने में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर एक बैग में लेकर पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
यह खौफनाक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है. आरोपी ने थाने में खुद कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है. इस घटना से पुलिस भी स्तब्ध है और मामले की तह तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है.
बैग से निकाला पत्नी का कटा सिर
27 मई 2019 की सुबह पाथरप्रतिमा थाने में एक व्यक्ति पीठ पर स्कूल बैग लेकर थाने पहुंचा थाने प्रभारी के पूछने पर उसने बैग से अपनी पत्नी का कटा हुआ सर बाहर निकाला और टेबल पर रख दिया. यह नजारा देखते ही थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए.
जलाशय में फेंके शरीर के बाकी के हिस्से
व्यक्ति की पहचान अभिजीत दास के रूप में हुई है और उसकी पत्नी का नाम अंबा दास बताया जा रहा है. अभिजीत ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के शरीर के बाकी के हिस्से घर के पीछे घर के पास एक जलाशय में फेंक दिए हैं. अभिजीत के बयान पर पुलिस तुरंत ही उसके गांव पहुंची और जलाशय से अंबा के शरीर के बाकी हिस्सों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अभिजीत को हिरासत में ले लिया.
परिवार वालों के आरोप
मृतका अंबा के परिवार वालों का कहना है कि अभिजीत ने पैसों के लिए यह खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिजीत ने अंबा के पिता से 96 हजार रुपए उधार लिए थे जिसे लेकर हाल ही में उनके बीच विवाद हुआ था. मृतका के पिता ने पैसे लौटाने का जवाब डाला था क्योंकि उन्हें अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी. परिवार वालों का कहना है कि इसी पैसे की वजह से अभिजीत ने अंबा की हत्या की है.