3 बार मरकर लौटा इंसान! बताया कैसी होती है मौत के बाद की दुनिया?
Life After Death: मौत के बाद क्या होता है? यह सवाल हर इंसान के ज़हन में कभी न कभी ज़रूर आता है. हालांकि इस रहस्य से आज तक कोई पर्दा नहीं उठा सका, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मरने के बाद दोबारा ज़िंदगी में लौटे हैं और उन्होंने उस दुनिया की झलक देखने का दावा किया है.

Life After Death: इंसानी जीवन जितना रहस्यमय है, उतनी ही रहस्यमयी है उसकी मृत्यु के बाद की यात्रा. सदियों से मनुष्य इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश कर रहा है कि मौत के बाद क्या होता है? क्या वाकई में आत्मा शरीर से अलग होकर किसी दूसरी दुनिया में प्रवेश करती है? और अगर हां, तो वह दुनिया कैसी होती है? इन सवालों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण भले न हो, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मौत को करीब से देखा और फिर जिंदा लौटे.
ऐसे ही एक शख्स हैं डैनियन ब्रिंक्ले, जो दावा करते हैं कि वह तीन बार मरकर फिर जिंदगी में लौटे हैं. उन्होंने अपने इन अनुभवों को किताब में भी दर्ज किया है और बताया है कि मृत्यु के बाद कैसा महसूस होता है. डैनियन की बातें किसी कल्पना से कम नहीं लगतीं, लेकिन उन्होंने जो कहा, वो वाकई चौंकाने वाला है.
तीन बार मरकर लौटे डैनियन ब्रिंक्ले
डैनियन ब्रिंक्ले नामक व्यक्ति का दावा है कि वह जीवन में तीन बार मृत्यु के मुंह से वापस लौटे हैं. उन्होंने इन सभी अनुभवों को विस्तार से बताया है और यह भी कहा है कि अब उन्हें मौत से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 74 वर्षीय डैनियन ने बताया कि पहली बार उनकी मौत वर्ष 1975 में हुई थी, जब उन पर एक टेलीफोन पोल गिर गया था. इस हादसे में वे करीब 28 मिनट तक मृत रहे, लेकिन फिर चमत्कारिक रूप से उनके शरीर में जान लौट आई.
दूसरी बार हार्ट सर्जरी में थमा था सांसों का सफर
डैनियन की दूसरी मृत्यु वर्ष 1989 में हुई, जब उनकी ओपन हार्ट सर्जरी की जा रही थी. इस दौरान उनकी सांसें थम गई थीं, लेकिन कुछ समय बाद वे फिर से जीवित हो उठे. यह घटना उनके लिए दूसरी बार मौत से लौटने का अनुभव बनी.
ब्रेन सर्जरी के दौरान फिर थम गई धड़कन
तीसरी बार डैनियन की मौत ब्रेन सर्जरी के दौरान हुई. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वे एक बार फिर वापस लौट आए. इन तीनों अनुभवों के बाद डैनियन ने मृत्यु के बाद की दुनिया के बारे में कुछ बेहद चौंकाने वाले रहस्य साझा किए हैं.
क्या होता है मौत के बाद?
डैनियन ने बताया, "जब मैं पहली बार मरा, तो मैंने खुद को एक अंधेरी सुरंग से गुजरते हुए देखा. उस सुरंग के अंत में एक रोशनी थी. वहां पहुंचते ही मेरी पूरी ज़िंदगी मेरे सामने फ्लैशबैक की तरह गुजर गई. फिर अचानक एक फ्लैश के साथ मैं वापस लौट आया."
दूसरे अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, "जब मैं दूसरी बार मरा, तो मैं उस जगह पर पहुंचा जिसे लोग स्वर्ग कहते हैं. वहां मुझे फरिश्ते मिले. उन्होंने मुझे सिखाया कि मैं अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्तियों का उपयोग कैसे करूं. यह भी बताया गया कि मैं इन शक्तियों का इस्तेमाल लोगों की मदद करने में कैसे कर सकता हूं."
अब दूसरों को दे रहा जीवन और मृत्यु पर सलाह
डैनियन अब लोगों को काउंसलिंग देते हैं और उन्हें समझाते हैं कि मौत उतनी डरावनी नहीं होती, जितनी हम सोचते हैं. उनका कहना है कि मौत के अनुभव ने उन्हें नया जीवन दृष्टिकोण दिया है और अब वे इस दुनिया में रहकर दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं.


