मुंबई पुलिस बनकर कॉल किया, शख्स ने कुत्ते से कराई 'बात', स्कैमर के साथ ही हो गया Prank, देखें मजेदार Video

साल 2024 में डिजिटल अपराध, खासकर धोखाधड़ी के मामलों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. स्कैमर्स लोगों की निजी जानकारी जुटाकर उन्हें कॉल करते और फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. सरकार साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

2024 में डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम के मामलों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. स्कैमर्स लोगों की निजी जानकारी जुटाकर उन्हें कॉल करते हैं और फिर उन्हें अलग-अलग तरीकों से ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. सरकार साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन यदि सतर्कता न बरती जाए तो ठगी का शिकार होना आसान हो सकता है.

मुंबई की घटना ने खींचा ध्यान

साल 2024 खत्म होने वाला है लेकिन साइबर ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई रोचक वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में मुंबई की एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा. इसमें एक स्कैमर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल किया, लेकिन उसकी योजना उलटी पड़ गई..  शख्स की इस अनोखी हरकत ने स्कैमर की पूरी योजना धरी की धरी रह गई.

 

स्कैमर के साथ हुआ प्रैंक

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्कैमर ने वीडियो कॉल किया, तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपने कुत्ते को कैमरे के सामने बैठा दिया और उसी के जरिए स्कैमर से बातचीत करने लगा.स्कैमर बार-बार कैमरे में सामने आने को कहता रहा, लेकिन शख्स मजाकिया लहजे में अपने कुत्ते को दिखाते हुए कहता, 'सर, ये आ गया है कैमरे में, अब बताइए.' वीडियो आखिर में दिखता है स्कैमर खुद को हंसने से रोक नहीं पाया और कुछ देर बाद कॉल काट दिया.

यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @shinny_martina पर शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन लिखा गया, "मुंबई पुलिस बनने की कोशिश कर रहा था... लेकिन स्कैम कॉल फ्लॉप हो गया.' यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसे खूब शेयर किया जा रहा है. 

कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट भी किये. एक यूजर ने लिखा, 'हैकर खुद ही हंसते-हंसते पस्त हो गया.' दूसरे ने कहा, 'क्या स्कैमर बनेगा रे तू?'. वहीं, किसी ने लिखा, 'इससे मजेदार प्रैंक नहीं देखा!'

calender
29 December 2024, 11:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो