भैया, प्लीज़ थोड़ा..., शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त भेजी ऐसी रिक्वेस्ट, इंटरनेट पर जमकर हुई वायरल

Viral Post: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने स्विगी से खाना तो ऑर्डर किया. लेकिन उसके साथ ही एक ऐसी रिक्वेस्ट डाल दी हैं, जिसकी वजह से स्विगी के लिए इस ऑर्डर के लिए डिलीवरी करना और भी दिलचस्प हो गया. इसपर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं.

calender

Viral Post: आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों का खाने का मन होता है तो वो ऑफलाइन के बजाय बाहर से खाना मंगवा लेते हैं. इसी को लेकर कई ऐप भी उपलब्ध है जो ये सुविधा दे रहे हैं, जिसमें जोमौटो और स्विगी पॉपुलर ऐप हैं. आप अपने हिसाब से ऑर्डर कर सकते हैं. इसी कड़ी में एक अजीब और मजेदार घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने स्विगी से ऑर्डर करते वक्त प्याज फ्री में मांगने के लिए एक विचित्र तरीका अपनाया. 

प्याज फ्री में पाने का मजेदार प्रयास

जब आलू, टमाटर और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, तब एक शख्स ने स्विगी से खाना ऑर्डर करते वक्त प्याज मुफ्त में पाने के लिए एक दिलचस्प रिक्वेस्ट डाली. उसने रेस्टोरेंट को लिखा, भैया, गोल कटे वाले प्याज़ भेजिएगा. प्याज़ बहुत महंगे हैं, मैं खरीद नहीं सकता, तो प्लीज़ थोड़ा भेज दीजिएगा. साथ में उसने सैड इमोजी भी डाली, जिससे उसकी विनम्र रिक्वेस्ट और भी मजेदार बन गई. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

My flatmate placed the order and I found this on the bill
byu/batmaneatspickles indelhi

इस अजीबोगरीब रिक्वेस्ट का स्क्रीनशॉट रेडिट पर batmaneatspickles नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया, और देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इसे देखा और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "इस तरीके से कौन प्याज मांगता है भाई?" वहीं दूसरे ने कहा- फ्री में प्याज पाने का ये तरीका जबरदस्त है भाई. एक और यूजर ने लिखा- भाई अगर रिक्वेस्ट पूरी ना हो तो ऑर्डर कैंसिल कर देना.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह पोस्ट न सिर्फ लोगों के बीच हंसी का कारण बना बल्कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बन गया. लोगों ने इस मामले पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं और इसे एक नया तरीका मानते हुए सराहा. 
  First Updated : Friday, 29 November 2024