सोने जड़ा प्‍लेन, 7000 कारें और 14 लाख की हेयर कटिंग... कुछ यूं शाही ठाठ-बाट में रहे ये रईस सुल्तान

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर और शाही जीवन जीने वाले शासकों में गिने जाते हैं, जिनकी संपत्ति करीब 30 बिलियन डॉलर है. उनका महल 'इस्ताना नूरुल ईमान' और गोल्ड-प्लेटेड कार-जेट कलेक्शन उनकी विलासिता की मिसाल हैं. सुल्तान की शानो-शौकत और रॉयल स्टाइल उन्हें लगातार ग्लोबल सुर्खियों में बनाए रखती है.

दुनिया के सबसे अमीर और रॉयल जीवनशैली जीने वाले शासकों में से एक नाम है - ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया. छोटे से देश में बसे इस बड़े रुतबे वाले सुल्तान की शानो-शौकत के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. ब्रुनेई, जो आकार में भारत के सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों से भी छोटा है, वहां के सुल्तान की जिंदगी किसी कल्पना से कम नहीं. साल 1984 में ब्रिटेन से आज़ाद हुआ ये देश अब दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में शुमार एक ऐसे सुल्तान का घर है, जो पिछले करीब 59 सालो से सत्ता में हैं.

30 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक 

एक रिपोर्ट के अनुसार, सुल्तान हसनल बोल्किया की कुल संपत्ति करीब 30 बिलियन डॉलर आंकी गई है. यहीं कारण है कि उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर शासकों की लिस्ट में शामिल होता है.

'इस्ताना नूरुल ईमान' – एक महल नहीं, एक सपना

सुल्तान का शाही निवास 'इस्ताना नूरुल ईमान', साल 1984 में बनाया गया था. ये महल 20 लाख स्क्वेयर फीट में फैला है और इसकी अनुमानित लागत करीब 2387 करोड़ रुपए है. महल में 1788 कमरे, एक गोल्डन डोम और शानदार इंटीरियर्स हैं, जो इसकी भव्यता को बयान करते हैं. सुल्तान के शौक इतने आलीशान हैं कि उनके पास 200 से ज्यादा लग्ज़री कारें हैं, जिनमें से कई गोल्ड-कोटेड हैं. सबसे चर्चित कार है — गोल्ड प्लेटेड रोल्स रॉयस, जिसे सुल्तान विशेष आयोजनों में इस्तेमाल करते हैं.
इनका कुल कार कलेक्शन करीब 5 बिलियन डॉलर का है.

'फ्लाइंग पैलेस': सोने से जड़ा प्राइवेट जेट

सुल्तान के पास कई प्राइवेट जेट्स हैं जैसे कि बोइंग 747-400, बोइंग 767-200 और एयरबस A340-200. उनका सबसे खास विमान है- गोल्ड-प्लेटेड बोइंग 747-400, जिसे लोग 'फ्लाइंग पैलेस' कहते हैं. इसमें लिविंग रूम, बेडरूम और हर तरह की रॉयल लग्ज़री मौजूद है.

नाई के लिए 20,000 डॉलर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान अपनी ग्रूमिंग को लेकर भी बेहद खास हैं. वे लंदन से अपने पर्सनल नाई को ब्रुनेई बुलाने के लिए 20,000 डॉलर तक खर्च कर देते हैं. ये खर्च सिर्फ एक बार की हेयरकटिंग और ग्रूमिंग के लिए होता है. ब्रुनेई का क्षेत्रफल भले ही छोटा हो, लेकिन वहां का राजशाही ठाट किसी बड़े साम्राज्य से कम नहीं. बोर्नियो द्वीप पर बसा ये देश आज सुल्तान की वजह से ग्लोबल मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है.

calender
13 April 2025, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag