बीवी का एक धक्का और शराबी पति पहुंचा ‘ग्राउंड फ्लोर’, फिर जो हुआ... देखें Video
एक देसी गांव में पति-पत्नी की छत पर हुई बहस ने तब हैरान कर दिया जब गुस्साई पत्नी ने शराबी पति को धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया. ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर ‘देसी WWE’ के नाम से तेजी से वायरल हो गया. गनीमत रही कि पति को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने हंसी का तड़का जरूर लगा दिया.

अगर आप अपनी पत्नी के साथ छत पर बहस कर रहे हो और बात इतनी बढ़ जाए कि पत्नी गुस्से में आकर आपको छत से नीचे धक्का दे दे तो! सुनकर चौंक गए? लेकिन यहीं हुआ है एक देसी गांव में, जहां पति-पत्नी का झगड़ा सीधे सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया है. ये नज़ारा किसी सीरियल या फिल्म का सीन नहीं, बल्कि रियल लाइफ का ‘देसी एक्शन थ्रिलर’ है, जिसमें छत भी टूटी, घास भी उड़ी और पति धड़ाम से नीचे आ गिरा.
ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. लाखों व्यूज़, हजारों लाइक्स और मजेदार रिएक्शन्स के साथ लोग इसे ‘देसी WWE’ बता रहे हैं.
नशे में धुत पति और गुस्से से आगबबूला पत्नी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण इलाके में पति-पत्नी कच्चे घर की छत पर बहस कर रहे हैं. पति नशे में धुत है और पत्नी का पारा सातवें आसमान पर. बहस इतनी तेज होती है कि अचानक पत्नी अपने गुस्से पर काबू खो बैठती है और पति को एक जोरदार धक्का देती है. अगले ही पल पति छत से नीचे 'धड़ाम' कर गिरता है- वो भी घास, मिट्टी और लकड़ी के मलबे के साथ!
Me and who?🥰 pic.twitter.com/q1FXBBOSVO
— rareindianclips (@rareindianclips) April 10, 2025
वायरल वीडियो बना देसी तफरी का टॉपिक
इस घटना का वीडियो घर के बाहर खड़े किसी शख्स ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट होते ही वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा- पुष्पा और श्रीवल्ली असल ज़िंदगी में झगड़ते हुए. वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- अरे देवा, ये तो बड़ी खतरनाक पसंदीदा औरत है.
जान बची, चोट सिर्फ आत्मसम्मान को लगी
गिरते समय पति किसी तरह बाल-बाल बच गया. शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, बस मिट्टी और घास में लिपट कर थोड़ा सा 'देसी मेकअप' ज़रूर मिल गया. अगर छत पक्की होती तो मामला सीरियस हो सकता था. लेकिन ये वीडियो इस बात का उदाहरण बन गया है कि शराब और बहस- दोनों से दूरी बनाना ही बेहतर है.
जिस अंदाज़ में पति छत से गिरता है, लोग उसे बॉलीवुड स्टंट से कम नहीं मान रहे. गिरते वक्त उड़ती घास, मिट्टी का गुबार और बीवी की बेपरवाह नज़रों ने वीडियो को और ज्यादा फिल्मी बना दिया है.