महज 15 रुपए किराए पर मिला सुविधाओं से लैस कमरा, लोगों ने कहा- इतने में तो बड़ा पाव भी नहीं मिलता
Viral Room Rent: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बिहार के युवक ने पश्चिम बंगाल में अपने अटैच बाथरूम वाले कमरे की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिसके लिए वह हर महीने सिर्फ 15 रुपये किराया चुका रहा है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में बढ़ते किरायों के बीच यह अविश्वसनीय लग रहा है.
Viral Room Rent: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. बिहार के रहने वाले एक युवक ने एक्स पर एक कमरे की फोटो और वीडियो शेयर कर बताया कि वो पश्चिम बंगाल में इस टैच बाथरूम वाले कमरे के लिए हर महीने महज 15 रुपए का भुगतान कर रहा है.
पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं. क्योकि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों में कमरों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में बंगाल में सिर्फ 15 रुपए के किराए पर सुविधाओं से लैस कमरा मिलना लोगों को अविश्वसनीय लग रहा है.
Here’s short video of my room! pic.twitter.com/VGJmbm6TwI
— Manish Aman (@manish__aman) October 13, 2024
कॉलेज की तरफ से मिला है कमरा
एम्स कल्याणी में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र मनीष अमन ने एक्स पर अपने कमरे की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि यह कॉलेज द्वारा अत्यधिक रियायती दर पर प्रदान किया गया आवास है.
I got this single room with attached washroom at a cost of ₹15 per month pic.twitter.com/irSYZ7vAaS
— Manish Aman (@manish__aman) October 13, 2024
यूजर्स कर रहे रिएक्ट
मनीष अमन की पोस्ट पर कई ऑनलाइन रिएक्शन आए हैं. कई लोगों ने कम किराए पर आश्चर्य व्यक्त किया. कुछ यूजर्स ने मजाक में इसकी तुलना मुंबई के स्ट्रीट फूड की कीमत से की, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि वह 15,000 रुपये में कमरा किराए पर ले सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा उसे भी ऐसा कमरा चाहिए.