महज 15 रुपए किराए पर मिला सुविधाओं से लैस कमरा, लोगों ने कहा- इतने में तो बड़ा पाव भी नहीं मिलता

Viral Room Rent: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बिहार के युवक ने पश्चिम बंगाल में अपने अटैच बाथरूम वाले कमरे की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिसके लिए वह हर महीने सिर्फ 15 रुपये किराया चुका रहा है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में बढ़ते किरायों के बीच यह अविश्वसनीय लग रहा है.

calender

Viral Room Rent: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल  हो रही है. बिहार के रहने वाले एक युवक ने एक्स पर एक कमरे की फोटो और वीडियो शेयर कर बताया कि वो पश्चिम बंगाल में इस टैच बाथरूम वाले कमरे के लिए हर महीने महज 15 रुपए का भुगतान कर रहा है.

पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं. क्योकि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों में कमरों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में बंगाल में सिर्फ 15 रुपए के किराए पर सुविधाओं से लैस कमरा मिलना लोगों को अविश्वसनीय लग रहा है. 

कॉलेज की तरफ से मिला है कमरा

एम्स कल्याणी में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र मनीष अमन ने एक्स पर अपने कमरे की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि यह कॉलेज द्वारा अत्यधिक रियायती दर पर प्रदान किया गया आवास है. 

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

मनीष अमन की पोस्ट पर कई ऑनलाइन रिएक्शन आए हैं. कई लोगों ने कम किराए पर आश्चर्य व्यक्त किया. कुछ यूजर्स ने मजाक में इसकी तुलना मुंबई के स्ट्रीट फूड की कीमत से की, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि वह 15,000 रुपये में कमरा किराए पर ले सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा उसे भी ऐसा कमरा चाहिए.  First Updated : Tuesday, 15 October 2024