संन्यासी या फिर ग्लैमर की दुकान महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी की वीडियो वायरल, लोगों के बीच छिड़ी बहस

Viral news: महाकुंभ 2025 का आज,13 जनवरी से आगाज हो चुका है. जहां लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक साध्वी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसपर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.

calender

महाकुंभ 2025 की शुरूआत आज यानी 13 जनवरी को हो चुका है. यह पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा और लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर महाकुंभ के अद्भुत दृश्य, नागा साधुओं के हठयोग से लेकर संतों की तपस्या तक, हर एक नजारा काफी वायरल हो रहा है. इसी बीच, महाकुंभ में आई एक साध्वी का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है, जिस पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. 

साध्वी ने संन्यासी जीवन का क्यों किया चयन?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साध्वी रथ पर सवार हैं, जहां पत्रकार उनसे सवाल करती हैं. जब पूछा गया कि आप इतनी खूबसूरत हैं, फिर भी आपने संन्यासी जीवन क्यों चुना? इसके जवाब में साध्वी ने कहा कि मैंने जो करना था, वह मैं कर चुकी हूं, सब कुछ छोड़कर यहां आई हूं. इस रास्ते पर मुझे सुकून मिला. जब पत्रकार ने उनकी उम्र और संन्यासी जीवन के बारे में पूछा, तो साध्वी ने बताया कि उनकी उम्र 30 साल है और वे पिछले दो साल से संन्यासी जीवन का पालन कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे. कुछ यूजर्स ने साध्वी के संन्यास जीवन की सराहना की, तो कुछ ने उन्हें ढोंगी और पाखंडी कहकर आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट किया कि साध्वी लोग मेकअप और हेयर कलर नहीं करती, फिर भी यह साध्वी संन्यास जीवन में दो साल से हैं! वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "साध्वी केवल माता देवहूति या माता अनसूया ही हो सकती हैं, बाकी सभी का यह नाम नहीं हो सकता. 

कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में भी प्रतिक्रियाएं दी. एक ने कहा कि चल-चल दोस्त गाड़ी निकाल, कुंभ मेले में बाबा बनते हैं. जबकि दूसरे ने लिखा, 'संतों की तपस्या भंग करने आयी है यह साध्वी.' तीसरे ने मजाक करते हुए लिखा, 'हमें भी साधु बनना है!' इस वायरल वीडियो के जरिए महाकुंभ में आए इस साध्वी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. 
  First Updated : Monday, 13 January 2025