रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का सीन बना शादी का मुख्य आकर्षण

शादी में बॉलीवुड का तड़का देखने को मिला जब दूल्हा-दुल्हन ने फिल्म 'एनिमल' के धमाकेदार एंट्री सीन को अपनी शादी में अपनाया. स्टील मशीन गन पर सवार होकर दोनों ने बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के इस सीन को शादी में क्रिएटिविटी का मुख्य आकर्षण माना गया. लोगों ने दूल्हा-दुल्हन की इस फिल्मी अंदाज की जमकर तारीफ की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

शादी में बॉलीवुड का तड़का देखने को मिला जब दूल्हा-दुल्हन ने फिल्म 'एनिमल' के धमाकेदार एंट्री सीन को अपनी शादी में अपनाया. स्टील मशीन गन पर सवार होकर दोनों ने बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के इस सीन को शादी में क्रिएटिविटी का मुख्य आकर्षण माना गया. लोगों ने दूल्हा-दुल्हन की इस फिल्मी अंदाज की जमकर तारीफ की.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के गानों के साथ बॉलीवुड की फिल्म ने भी एंट्री कर दी है. अब धीरे-धीरे दूल्हा दुल्हन फिल्मी गानों से हटकर फिल्मी स्टाइल पर शादियों में एंट्री कर रहे हैं. हाल ही में हुए शादी में एक जोड़े ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की स्टाइल में एंट्री ली, जिसके बाद लोगों ने इसपर खूब हैरानी जताई. इतना ही नहीं यह शादी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. 

एनिमल स्टाइल में दूल्हा दुल्हन ने ली एंट्री

वायरल वीडियो रणबीर कपूर की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल को लेकर फिल्माया गया है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक चलती स्टील मशीन गन पर सवार होकर एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के एक शानदार एक्शन सीन में रणबीर कपूर का किरदार अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए 500 किलो की चलती स्टील मशीन गन चलाता है. 20 मिनट के इस सीन ने थियेटर में दर्शकों की खूब तालियां बटोरी थीं. अब मेहमानों की तालियां बटोरने के लिए इस जोड़े ने भी एनिमल फिल्म का सहारा लिया है, जिसमें वो हूबहू ऐसी ही मशीन गन पर बैठकर एंट्री लेते दिख रहे हैं.

इस पल को शादी में मौजूद लोगों ने अपने-अपने फोन में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस तरह से एक्शन सीन आपकी शादी पर फिट नहीं बैठ रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, शानदार एंट्री ली है  भाई भाभी ने.

calender
14 December 2024, 03:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो