गार्मिन GPS के चक्कर में बुरा फंसी विदेशी लड़की, पुलिस हिरासत में बिताए 10 घंटे
Garmin GPS: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक स्कॉटिश महिला को गार्मिन इनरीच जीपीएस डिवाइस ले जाने के कारण हिरासत में लिया गया. भारत में ऐसे सैटेलाइट कम्युनिकेटर उपकरण प्रतिबंधित हैं. महिला ने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव साझा कर अन्य यात्रियों से भारत यात्रा के दौरान ऐसे उपकरण न लाने की सलाह दी.
Garmin GPS: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक स्कॉटिश महिला को गार्मिन इनरीच जीपीएस डिवाइस ले जाने के कारण हिरासत में लिया गया. महिला भारत के उत्तराखंड में ऋषिकेश की यात्रा पर थी, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान इस डिवाइस को लेकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
भारत में गार्मिन इनरीच और अन्य सैटेलाइट कम्युनिकेटर उपकरण प्रतिबंधित हैं. इस घटना के बाद स्कॉटिश हाइकर हीथर ने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव साझा किए और अन्य यात्रियों से चेतावनी के तौर पर भारत यात्रा के दौरान ऐसे उपकरण न लाने की अपील की.
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डिवाइस
हीथर ने बताया कि वह सुबह करीब 10:30 बजे ऋषिकेश के लिए घरेलू उड़ान पकड़ने के लिए सुरक्षा जांच से गुजर रही थी. इसी दौरान उसने गलती से अपना गार्मिन इनरीच डिवाइस स्कैनर ट्रे में रख दिया. स्कैनर से गुजरते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया और अलग ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. काफी देर बाद सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि यह डिवाइस भारत में अवैध है और इसे रखने के लिए उसे पुलिस को सौंपा जाएगा. इसके बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और पूछताछ की गई.
सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव
हीथर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हिरासत में मेरे साथ दोस्ताना व्यवहार किया गया, लेकिन पुलिस ने मुझे पानी तक नहीं दिया." उसने आगे कहा, "मैंने 'कोई टिप्पणी नहीं' का रुख नहीं अपनाया क्योंकि मेरा स्वभाव हमेशा ईमानदार रहने का है. मेरी ओर से किसी भी तरह की गलत मंशा नहीं थी." करीब 10 घंटे पुलिस हिरासत में रहने के बाद रात 9 बजे उसे रिहा कर दिया गया. हालांकि, उसे अदालत में पेश होने के लिए फिर से बुलाया गया है. हीथर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कहा, "भारत में गार्मिन इनरीच या किसी अन्य सैटेलाइट कम्युनिकेटर के साथ यात्रा करने की कोशिश न करें. वे यहां अवैध हैं." उसने अन्य यात्रियों को इस कानून से बचने की सलाह दी.