Ajab Gjab: दुनिया का एक अनोखा झील, जिसका पानी पीने के बाद नहीं बचता कोई जिंदा
Ajab Gjab: दुनिया में अनोखी परंपरा होने के साथ-साथ कुछ ऐसी भी घटनाएं होती हैं जिनपर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है. इसके साथ ही कुछ ऐसी भी झील होती हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.
हाइलाइट
- दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसने लोगों को बदलकर रख दिया है.
Ajab Gjab: दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसने लोगों को बदलकर रख दिया है. साथ ही अजीबोगरीब परंपराओं को लोग आज भी निभा रहे हैं. ऐसे ही एक घटना सामने आई है जहां पर दुनिया का एक ऐसा झील है जिसके बारे में न कभी आप ने सुना होगा और ना ही कभी देखा होगा. कहा जाता है कि जो इस झील का पानी एक बार पी लेता है तो वह दूबारा पानी पीने के लिए जिंदा नहीं रहता है. दुनिया की यह एक ऐसी झील है जिसके रहस्य के बारे में लोग अभी तक जान ही नहीं पाएं हैं.
दुनिया का सबसे खतरनाक झील
यह झील दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में स्थिति हैं जहां पर जाने से भी लोग डरते हैं. यह दुनिया इतनी खतरनाक झील है जिसके बारे में आज तक कोई पता नहीं लगा पाया है. इस झील को फुन्दूजी झील के नाम से भी जाना जाता है. काफी समय से इस झील के बारे में एक बात बताई गई है जिसमें कहा गया है कि यदि गलती से भी कोई झील का पानी थोड़ा सा भी पी ले तो उसकी तुंरत जान चली जायेगी. ऐसा वहां के कई लोगों के साथ हो चुका है.
कोढ़ी ने दिया श्राप
प्राचीन समय से माना जाता है कि एक कोढ़ी को यहां रहने वाले लोगों ने खाना खिलाने और आश्रय देने के लिए मना कर दिया था. काफी परेशान होने के बाद वह लोगों को श्राप देकर झील में ही दफ्न हो गया था. वहां के लोगों का मानना है कि झील के पास से रोज सुबह-सुबह ड्रम बजाने की आवाजें साथ ही जानवरों और लोगों की चिखने की आवाजें सुनाई देती हैं.
अजगर करता है झील की रखवाली
इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी मानना है कि झील के पास एक अजगर रहता है जो कि झील की रखवाली करता है. जिसे प्रसन्न करने के लिए हर साल वेंदा आदिवासी एक नृत्य उत्सव का आयोजन करते हैं. जिसमें कुंवारी लड़कियां नाचती हैं.
इस झील के बारे में कई बार कोशिश की गई है जिसके बाद आज तक इस झील के बारे में पता नहीं लग पाया है. हर बार जांचकर्ताओं को नाकामी ही हाथ लगती है.
2 दिन में मौत तय
बताया जाता है कि 1946 में इस झील के पानी की सच्चाई जानने के लिए एंडी लेविन नाम का एक शख्स आया था उसने वहांसे पानी और कुछ पौधे लिए जिसके बाद वह वहां से चला गया लेकिन वह अचानक से वहां पर रास्ता भटक गया. एंडी लेविन ने जब पानी और पौधा वहां से फेंक दिया तो उसे रास्ता साफ नजर आया. लेकिन 2 दिन के अंदर ही उसकी मौत हो गई.