एक ऐसा नायाब गोल अंडा जो 21,000 रुपये में बिका, चैरिटी के लिए किया गया दान

Egg Auction news: ब्रिटेन में एक ऐसा अंडा भी हैं जो 200 पाउंड में नीलाम किया गया. इस अंडे को खरीदने वाले एड पोनवेल हैं, जिन्होंने अंडे को नशे में खरीदने का फैसला किया था. जब एड पोनवेल ने अंडे को नीलाम करने का प्रस्ताव रखा तो फाउंडेशन को पहले ये मजाक लगा लेकिन फिर बाद में फाउंडेशन ने नीलामी आयोजित की.

Egg Auction news: ब्रिटेन में एक बिल्कुल गोल और दुर्लभ अंडे को 200 पाउंड (करीब 21,000 रुपये) में नीलाम किया गया. रिपोर्ट की मानें तो, "वन-इन-अ-बिलियन" अंडे के पहले मालिक एड पोनवेल थे, जिन्होंने इसे 150 पाउंड (16,000 रुपये) में खरीदा था. 

शराब के नशे में लगाई थी बोली

एड पोनवेल, जो बर्कशायर के लैम्बॉर्न के रहने वाले हैं, उन्होंने इस अंडे को नशे में खरीदने का फैसला किया था. पब में बीयर पीने के बाद उन्होंने अंडे पर बोली लगाई. उन्होंने इसे खरीदने के बाद इवेंतस फाउंडेशन को दान कर दिया, जो ऑक्सफोर्डशायर के युवाओं को मेंटल हेल्थ सपोर्ट, कोचिंग और मेंटरिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है.

शुरुआत में लगा मजाक

जब एड पोनवेल ने अंडे को नीलाम करने का प्रस्ताव रखा तो फाउंडेशन को यह मजाक लगा. हालांकि, जब अंडे की बिक्री से जुड़े लेख सामने आए और पुष्टि हुई, तो फाउंडेशन ने नीलामी आयोजित की.

फाउंडेशन की रोज़ रैप ने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि अंडा बिक गया. इस रकम से हम 13-25 साल के उन युवाओं की मदद कर सकेंगे, जो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं या फिर लंबी वेटिंग लिस्ट पर हैं. 

स्कॉटलैंड के सुपरमार्केट से मिला था अंडा

यह गोल अंडा पहली बार स्कॉटलैंड के एयर क्षेत्र में एक महिला को मिला था. उसने इसे एक स्थानीय सुपरमार्केट से खरीदा था. थॉमस रॉडिक कॉलन के अनुसार गोल अंडे का पाया जाना एक "वन-इन-अ-बिलियन" घटना है.

"पैसा सही जगह खर्च हुआ"

एड पोनवेल ने बताया कि अगस्त महीने में उन्होंने पब में बोली लगाकर इस अंडे को खरीदा था. अंडा सुरक्षित पहुंचाने के बाद उन्होंने इसे "ब्लो-आउट" करवाया, यानी अंडे के अंदर से जर्दी और सफेद भाग निकालकर खोल के सुरक्षित रखा गया. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी इस खरीद पर पछतावा है, तो एड ने कहा, "यह काफी मजेदार है... मुझे लगता है कि 150 पाउंड में यह पैसा सही जगह खर्च हुआ."
 

calender
17 December 2024, 06:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो