Video: यात्री का जबरदस्त जुगाड़, ट्रेन में नहीं मिली सीट तो खुद के लिए बुन दी चारपाई

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक यात्री के अनोखे जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने ट्रेन में खुद के लिए चारपाई बुनकर सीट का इंतजाम किया है. वीडियो में भीड़ से भरी ट्रेन में बैठने की जगह न मिलने पर यात्री ने रस्सी का इस्तेमाल करके खुद के लिए दो बर्थ के बीच चारपाई जैसी एक आरामदायक सीट बना ली.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral Video: त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे में भीड़ अपने चरम पर होती है. दिवाली बीत चुकी है, लेकिन छठ के त्योहार के लिए यात्रियों की भीड़ अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई हैं, फिर भी सीट की कमी और भीड़-भाड़ की समस्या बनी हुई है. इस बीच, एक यात्री के अनोखे जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने ट्रेन में खुद के लिए चारपाई बुनकर सीट का इंतजाम किया है.

इस वायरल वीडियो में एक यात्री का इनोवेटिव अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में भीड़ से भरी ट्रेन में बैठने की जगह न मिलने पर यात्री ने रस्सी का इस्तेमाल करके खुद के लिए दो बर्थ के बीच चारपाई जैसी एक आरामदायक सीट बना ली. इस देसी जुगाड़ ने इंटरनेट पर खूब वाहवाही बटोरी है और लोग इसे देखकर हैरान भी हो रहे हैं.

वीडियो में दिखा देसी जुगाड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री ने भीड़-भरी ट्रेन में अपनी जगह बनाने के लिए दो बर्थ के बीच रस्सियों का सहारा लेकर एक चारपाई बुनी है. उसकी इस कोशिश को देखकर ट्रेन में बैठे अन्य यात्री भी हैरान हैं और कई लोग इस अनोखे जुगाड़ को अपने स्मार्टफोन में रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @MANJULtoons नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. इस पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई को अवार्ड मिलना चाहिए," वहीं एक अन्य ने लिखा, "गजब का जुगाड़ है." एक यूजर ने हंसी में लिखा, "ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए." इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि इस अनोखे जुगाड़ ने लोगों का दिल जीत लिया है.

calender
04 November 2024, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो