'बेंगलुरु की कोई आधिकारिक भाषा है या नहीं!....वीडियो वायरल देखें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बेंगलुरु की आधिकारिक भाषा को पहचानने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने कन्नड़ भाषी लोगों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है. माना जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई में शूट किया गया है. एक व्यक्ति राहगीरों से पूछ रहा है कि बेंगलुरु की आधिकारिक भाषा क्या है. इस सवाल के जवाब में लोगों ने हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम और तमिल जैसी भाषाओं के नाम लिए, लेकिन किसी ने भी कन्नड़ का जिक्र नहीं किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बेंगलुरु की आधिकारिक भाषा को पहचानने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने कन्नड़ भाषी लोगों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है. माना जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई में शूट किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति राहगीरों से पूछ रहा है कि बेंगलुरु की आधिकारिक भाषा क्या है.

हैरान करने वाले जवाब

इस सवाल के जवाब में लोगों ने हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम और तमिल जैसी भाषाओं के नाम लिए, लेकिन किसी ने भी कन्नड़ का जिक्र नहीं किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया कि यह उनकी गलती नहीं है

कन्नड़भाषियों की नाराजगी

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि कन्नड़भाषियों ने तमिल, तेलुगु और हिंदी सीखी ताकि वे दूसरों का सम्मान कर सकें, लेकिन बदले में उनकी ही भाषा को अनदेखा किया जा रहा है. बाहरी लोग अपनी भाषाओं को अधिक प्रभावशाली बना रहे हैं और कन्नड़ का अपमान कर रहे हैं.

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की लोगों को बचपन से सिखाया जाता है कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा है. दक्षिण भारतीयों को अक्सर ‘मद्रासी’ या ‘कम्युनिस्ट’ कहकर पहचाना जाता है और अब तेलुगु को फिल्मों की लोकप्रियता के कारण पहचान मिल रही है, लेकिन कन्नड़ अब भी अनसुनी रह जाती है.

भविष्य को लेकर चिंता

कुछ लोगों ने इसे भाषा के भविष्य के लिए खतरा बताया. एक यूजर ने लिखा कि अब जो नुकसान हो चुका है, उसे ठीक करना मुश्किल है. हमें गर्व से कन्नड़ बोलने वाली नई पीढ़ी तैयार करनी होगी, ताकि भाषा बची रहे.

हालांकि, कुछ लोगों ने तटस्थ रुख अपनाया और इसे पूरे देश में आम समस्या बताया. एक यूजर ने कहा कि अगर आप बेंगलुरु में लोगों से मुंबई की आधिकारिक भाषा पूछें, तो ज्यादातर लोग हिंदी कहेंगे, जबकि सही जवाब मराठी है. इसलिए यह पूरी तरह चौंकाने वाली बात नहीं है.

calender
03 March 2025, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो