अजीब हरकत : मधुमक्खी के बच्चे उबालकर खा गई महिला, लोगों को बता रही टेस्ट कैसा है ?

viral: एक महिला मधुमक्खियों के बच्चे खा रही है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं खबर पढ़ने के बाद आप भी अचंभित होने वाले हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • मधुमक्खी कोई जहरीला या भयानक जानवर नहीं है.
  • मधुमक्खियों का शहद सेहत के लिए इस्तेमाल होता है.

viral: दुनिया में हर दिन कई तरह की घटनाएं घटती है, मगर कई चीजों के बारे में हम जान नहीं पाते है. दरअसल दुनिया में कई ऐसे काम होते हैं, जिसके बारे में इंटरनेट हमें बताता है. देश में कई प्रकार के खाने-पीने की आदतें, संस्कृति एवं पहनावा अलग-अलग है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मधुमक्खियों के बच्चे खा रही है. इतना ही नहीं महिला इनको खाने के बाद टेस्ट भी बता रही है. इस पर लोगों ने कहा कि तुम गंदी हो.  

मधुमक्खी की तस्वीर
मधुमक्खी की तस्वीर

वायरल गर्ल 

सोशल मीडिया पर तेजी से एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि एक फूड ब्लॉगर है. उसने इस बार वीडियो में ऐसी चीज खाई है, जिसके बारे में सुनने के बाद आपको उल्टी आने लगेगा. वहीं उस वीडियो पर लोगों के कई तरह के कमेंट आ रहे हैं. जैसे शक्ल अच्छी है तो चीज़ें भी अच्छी खाया करो, ये कोई खाने की चीज है, भुक्कर हो क्या, पागल कहीं की अनेकों कमेंट इस महिला के ऊपर किया जा रहा है. 

मधुमक्खियों का शहद 

बता दें कि, मधुमक्खी कोई जहरीला या भयानक जानवर नहीं है, न ही कोई फूड जिसे खाया जा सके. मधुमक्खियों का शहद तो सभी ने खाया है मगर इसको खाना अचंभित करता है. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, महिला लाओस की किसी लोकल मार्केट में जमीन पर बैठी है. उसके सामने एक हनी कॉम्ब रखा गया है, जिसके अंदर शहद मौजूद है. इतना ही नहीं मधुमक्खियों को काटकर धोकर उबाला जा रहा है. जिसके बाद उसे केले के पत्ते में लपेटकर खाया जा रहा है. 

calender
18 February 2024, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो