Weird News: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. हमारे समाज में इसे आदर्श और भरोसे का प्रतीक माना जाता है.  हालांकि एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्कारलेट वास ने अपने सौतेले भाई टायो रिक्की से शादी की. यह खबर पहले ही चर्चा में थी, लेकिन हाल ही में स्कारलेट ने अपने सौतेले भाई से जन्मे बच्चे के साथ तस्वीरें शेयर कर लोगों को फिर से चौंका दिया. स्कारलेट वास, जो कभी लोकप्रिय टीवी शो 'नेबर्स' का हिस्सा थीं, अब अपने पति (जो उनके सौतेले भाई भी हैं) के साथ नई जिंदगी बिता रही हैं. 

स्कारलेट और टायो किशोरावस्था से ही एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन तब उनके बीच प्यार नहीं था. इस दौरान उनके माता-पिता ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और बाद में शादी कर ली. इसके बाद स्कारलेट और टायो एक ही छत के नीचे रहने लगे. साथ रहने के दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. दोनों ने ग्रीस में पिछले साल शादी की थी.

सौतेले भाई के बेटे की बनी मां

हाल ही में स्कारलेट और टायो ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में स्कारलेट अपने नवजात को गोद में लिए मुस्कुरा रही थीं, जबकि टायो ने दोनों को गले लगाया. टायो ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हमारा क्रिसमस चमत्कार आखिरकार आ ही गया. हमारी फैमिली की ओर से आपकी फैमिली को क्रिसमस की शुभकामनाएं."

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

जब स्कारलेट और टायो ने अपनी शादी की घोषणा की, तो सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, दोनों ने इन सबको नजरअंदाज कर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. स्कारलेट ने टीवी की दुनिया छोड़ने का भी साहसिक फैसला लिया. अब वह अपने पति के साथ एडल्ट कंटेंट क्रिएशन में व्यस्त हैं.

OnlyFans के जरिए कमा रहीं मोटी रकम

स्कारलेट और टायो OnlyFans के लिए कंटेंट बनाते हैं, जहां से वे भारी कमाई कर रहे हैं. स्कारलेट के इंस्टाग्राम पर 24 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि टायो के फॉलोअर्स की संख्या 60 लाख से अधिक है.