ढाई महीने की गर्भवती भैंस का एबॉर्शन, बच्चे की पहली झलक देख नम हुई लोगों की आंखें

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान ने अपनी ढाई महीने की प्रेग्नेंट भैंस के एबॉर्शन का वीडियो शेयर किया.

Viral video: मां बनने का अहसास हर किसी के लिए, चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर, दुनिया का सबसे खूबसूरत अनुभव होता है. मां अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचाने की कोशिश करती है. लेकिन जब किसी मां को अपनी संतान को गर्भ में ही खोना पड़ जाए तो उसका दुख शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है. ऐसे में हाल ही में एक किसान ने अपनी ढाई महीने की प्रेग्नेंट भैंस के एबॉर्शन का वीडियो शेयर किया, जिसने लोगों को भावुक कर दिया.

मरे हुए भ्रूण का वीडियो

किसान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भ्रूण को दिखाया गया. भ्रूण के पैर पूरी तरह विकसित हो चुके थे. यह साइज में दो अंगुलियों के बराबर था. किसान ने भ्रूण को अपनी हथेली पर रखकर दिखाया, जिससे लोग हैरान रह गए. भैंस का बच्चा जन्म लेने के बाद तुरंत खड़ा हो जाता है, और यह पैर ढाई महीने के गर्भ में ही बनने लगते हैं. 

लोगों ने जताई चिंता और दी वॉर्निंग

किसान का यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे देख लोग इमोशनल हो गए. हालांकि, कई लोगों ने किसान को बिना ग्लव्स के भ्रूण उठाने पर चेतावनी दी. लोगों ने कमेंट में लिखा कि ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. वहीं, कुछ ने इसे कुदरत का करिश्मा बताते हुए प्रकृति की अनोखी शक्ति की सराहना की. 
 

calender
03 December 2024, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो