Viral Video: बिरयानी के लिए चले लात-घूंसे, एक्शन फिल्म में बदल गया बिजनौर का ढाबा!
Viral Video: बिजनौर के एक बिरयानी रेस्तरां में खाना खाने गए दो पक्षों के बीच जमकर लड़ाई हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो में 10-12 लोग लात-घूंसों और कुर्सियों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं. यह दृश्य इतना खतरनाक है कि देखकर आपको फिल्में याद आ जाएंगी. क्या इस तरह के झगड़े यूपी में आम हो गए हैं? जानें पूरी कहानी और देखें वीडियो!
Viral Video: बिजनौर के एक रेस्तरां में जो हुआ उसे देखकर लगेगा जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा हो. दरअसल, वहां बिरयानी की एक दुकान पर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने इतना तूल पकड़ लिया कि यह बवाल लात-घूंसों की लड़ाई में बदल गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में 10 से 12 लोग आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इस झगड़े को देखकर समझना मुश्किल हो रहा है कि कौन किसे मार रहा है.
वायरल वीडियो में मचा हंगामा
इस वायरल वीडियो में लड़ाई का दृश्य इतना खतरनाक है कि यह देखकर आपको बॉलीवुड की हर एक्शन फिल्म याद आ जाएगी. लड़ाई का स्तर इतना ऊंचा था कि वहां खून की प्यास से भरे लोग एक-दूसरे पर लात, घूंसों और कुर्सियों से हमला कर रहे थे. जो हाथ में जो आ रहा था, लोग उसी से एक-दूसरे को पीट रहे थे. किसी के हाथ में कुर्सी थी, तो कोई चटनी की कटोरी से वार कर रहा था.
Kalesh b/w two groups of guys inside Hotel after some Heated Argument on Bijnor Up
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 2, 2024
pic.twitter.com/9zQbJTUcQB
बिजनौर में बढ़ते झगड़ों की कहानी
यह घटना बिजनौर के एक रेस्टोरेंट की है जहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और देखते-देखते यह झगड़ा हाथापाई में बदल गया. वीडियो में झगड़ते हुए लोगों की संख्या देखकर लगता है कि जैसे पूरा रेस्तरां एक युद्धभूमि बन गया है. लड़ाई इतनी भयंकर थी कि वहां मौजूद लोगों में से कोई भी अपनी जान बचाने की कोशिश नहीं कर रहा था.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कौन किसे मार रहा है, ये तो समझ नहीं आ रहा,' जबकि एक और ने टिप्पणी की, 'पूरी दुकान की ऐसी की तैसी कर दी.' एक और यूजर ने कहा, 'यूपी में ये सब देखना अब आम हो चुका है.'
यह घटना न सिर्फ बिजनौर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है. क्या सच में हमारे समाज में ऐसे झगड़े आम हो गए हैं? बिरयानी खाने का यह अनुभव अब शायद किसी को भी याद नहीं रहेगा, बल्कि इस वीडियो के चलते यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. यह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमें अपने व्यवहार को सुधारने की जरूरत नहीं है?