आखिर क्या रही मजबूरी? पिता ने 15 दिन के मासूम को दफना दिया जिंदा

Viral News: ये मामला पाकिस्तान के थारूशाह का है. जहां के तैयब नाम के एक व्यक्ति ने अपनी 15 दिन की मासूम बच्ची को बोरी में बांध कर जिंदा जमीन में दफन कर दिया. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह बच्ची जन्म से ही हमेशा बीमार रहती थी और उस बच्ची के पिता की आर्थिक हालात इतने मजबूत नहीं थे कि वह उसका इलाज करा सके. इस वजह से उसने ऐसा कदम  उठाया. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News: आज कल के समय में हर इंसान की अपनी कोई न कोई मजबूरी होती है. लेकिन ये मजबूरी इंसान से कुछ ऐसा करा दे कि जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाए. इस बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक इंसान ने अपनी मजबूरी के चलते अपने 15 दिन के नवजात बच्ची को जिंदा दफना दिया. यह मामला पड़ोसी देश पाकिस्तान का है. नवजात को जिंदा दफनाए जाने के पीछे उस व्यक्ति ने वजह ये बताई की उसके पास बच्ची का इलाज कराने के पैसे नहीं थे. क्योंकि ये बच्ची जन्म से ही बीमार थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये मामला  पाकिस्तान के थारूशाह का है. जहां के तैयब नाम के एक व्यक्ति ने अपनी 15 दिन की मासूम बच्ची को बोरी में बांध कर जिंदा जमीन में दफन कर दिया. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह बच्ची जन्म से ही हमेशा बीमार रहती थी और उस बच्ची के पिता की आर्थिक हालात इतने मजबूत नहीं थे कि वह उसका इलाज करा सके. इस वजह से उसने ऐसा कदम  उठाया. 

मामले पर क्या बोली पुलिस?

इस बीच पूरे मामले पर पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि  आरोपी तैयब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.  उसने पुलिस को बताया कि जब उसकी बेटी मां के पेट में थी तब से उसकी मां बीमार रहती थी और जब इस बच्ची ने जन्म लिया तो वह भी बीमार रहने लगी थी. वहीं उसने बताया कि उसकी आमदनी ऐसी नहीं थी कि वो हमेशा बच्ची का इलाज करा सके. बार-बार हो रही ज्यादा खर्चे से तंग आकर पिता ने जिंदा बच्ची को बोरी में बांध कर जमीन में दफना दिया. 

पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

इस बीच पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता से पूछताछ में बच्ची को दफन करने वाली जगह के बारे में पता चल पाया है. इस दौरान पुलिस की टीम टीम ने उस जगह की खुदाई कर बच्ची के शव को बाहर निकाला. अधिकारियों के अनुसार,  अगर कोर्ट निर्देश देती है तो बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल कर आगे की जांच में जुट गई है.

calender
08 July 2024, 09:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो