केदारनाथ धाम में पीली साड़ी प्रपोज़ के बाद अब महिला की मांग भरने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की निंदा

Uttarakhand Char Dham: तेज़ी से वायरल हो रहे केदारनाथ धाम के इस वीडियो में एक व्यक्ति महिला की मांग भरते हुए नज़र आ रहा है, जिसको लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं और अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते नज़र आ रहे हैं-

हाइलाइट

  • केदारनाथ धाम की मर्यादा का हो रहा है उल्लंघन 

Uttarakhand Char Dham: उत्तराखंड चार धाम (Uttarakhand Char Dham) यात्रा 2023 का शुभारंभ हो गया है. भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ के दर्शन करने के लिए उमड़ रही है. जिसमें दिल्ली - एनसीआर से लेकर यूपी, MP, राजस्थान और गुजरात सहित कई अन्य राज्यों के लोग शामिल हैं. ऐसे में जो वहां दर्शन करने जाये और रील्स आदि न बनाएं कभी हो सकता है भला..... 

सिंदूर भरते हुए कपल की वीडियो वायरल 

आज के सोशल मीडिया के जमाने में जो भी कहीं जाता है वह वीडियो व रील्स जरूर बनाता है. इन दिनों केदारनाथ से जुड़ी कई सोशल मीडिया पर कई रील्स वायरल हो रहीं हैं. जैसे अभी हाल ही में एक पीले रंग की साड़ी पहने हुए लड़की दवारा परपोज़ का वीडियो और गर्भग्रह में नोट उड़ाने का वीडियो भी काफी तेज़ी से वायरल हुआ. अब एक और वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति केदारनाथ धाम पर एक महिला के मांग में सिंदूर भर रहा है. वह अब काफी वायरल हो रहा है और काफी ट्रेंड भी कर रहा है.

केदारनाथ धाम की मर्यादा का हो रहा है उल्लंघन 

हालांकि अभी तक यह नहीं मालूम चल पाया है कि यह कौन हैं? लेकिन इस बात का दावा किया जा रहा है कि यह दोनों आपस में पति - पत्नी है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तीर्थपुरोहितों और स्थानीय लोगों के साथ - साथ इंटरनेट पर कई यूज़र्स ने भी इसकी निंदा कर रहें हैं. उनका कहना है कि इन दिनों एक के बाद एक केदारनाथ से जुड़ी कई वीडियोज देखने को मिल रहीं हैं, जिसमें लोग दर्शन करने कम और केदारनाथ धाम की मर्यादा का उल्लंघन करने लगते हैं.

calender
06 July 2023, 03:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो