Agra Air Force plane crash: पायलटों ने इस तरह बचाई अपनी जान, सामने आया पैराशूट से नीचे उतरने का VIDEO

Agra Air Force Plane Crash: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा में आज हुए लड़ाकू विमान हादसे से बच निकले पायलटों का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पायलट पैराशूट की मदद से नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

Amit Kumar
Amit Kumar

Agra Air Force Plane Crash: उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को एयरफोर्स के एक विमान में बड़ा हादसा हुआ. तकनीकी समस्या के कारण विमान में हवा में आग लग गई. सौभाग्य से, विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. इसके बाद, विमान कागारौल के पास सोंगा गांव के खेतों में गिर गया. घटनास्थल पर पहुंचने वाले अधिकारियों ने दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाला. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने विमान में लगी आग को बुझाया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह एमआईजी-29 फाइटर जेट पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर आगरा में लैंड करने वाला था. यह उड़ान एक रूटीन अभ्यास का हिस्सा थी. लैंडिंग से ठीक पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह तेजी से नीचे गिरने लगा. जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखाई दी, तो दोनों पायलटों ने पैराशूट से कूदने का निर्णय लिया. वायुसेना ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.

आग की लपटों के साथ गिरा विमान

हादसे के बाद, वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि एमआईजी-29 विमान एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जब तकनीकी खराबी के कारण इसमें आग लग गई. राहत की बात यह है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं. वायुसेना ने कहा कि पायलटों ने समझदारी से काम लेते हुए विमान को आबादी से दूर ले जाने का प्रयास किया और वहीं से कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों के अनुसार, आसमान में उड़ता हुआ विमान लपटें छोड़ रहा था, और जब यह जमीन से टकराया, तो आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं. कुछ ही मिनटों में पूरा विमान धू-धू कर जलने लगा.

पैराशूट लेकर कूदते दिखे पायलट

एक वीडियो में दोनों पायलट अपने-अपने पैराशूट से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में आग के गोले में तब्दील होता विमान दिख रहा है. इसके अलावा, एक अन्य वीडियो में आसपास के लोग पायलटों को प्राथमिक उपचार देते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच जाते हैं, और थोड़ी ही देर में वायुसेना के अधिकारी पायलटों का रेस्क्यू करते हैं.
 

calender
04 November 2024, 11:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो