Airlines ने स्टाफ के लिए बनाया अजीब नियम, 'अंडरगारमेंट्स' से लेकर ये है जरूरी

Delta Airlines Undergarments Rule: सोशल मीडिया के वायरल पोस्ट में देखा जा रहा है कि डेल्टा एयरलाइंस ने फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए एक नया मेमो जारी किया है. जिसमें अजीबो-गरीब नियम के बारे में बताया गया है. इसमें फलाइट अटडेंट के लिए ये नियम निकाला गया है कि उन्हें 'प्रॉपर अंडरगारमेंट्स पहनना पड़ेगा. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delta Airlines Undergarments Rule: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें  डेल्टा एयरलाइंस का ऐसा ही एक नियम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. एयरलाइंस ने अपने स्टाफ को ‘प्रॉपर अंडरवियर’ पहनने का नियम बनाया है.

इस नियम की वजह से एयरलाइंस को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एयरलाइंस ने हाल ही में दो पेज का एक मेमो जारी किया है. जिसमें ये नियम-कायदे बताए गए हैं. एयरलाइंस ने फ्लाइट अटेंडेंट को इंटरव्यू, ट्रेनिंग और करियर एडवांसमेंट के लिए इसे जारी किया है.

हेयर, ग्रूमिंग के नियम शामिल

 इस गाइडलाइन में हेयर, ग्रूमिंग, ज्वैलरी और क्लोदिंग को लेकर प्रॉपर नियम बनाए गए हैं. जिसमें सबसे खास नियम अंडरगारमेंट्स से जुड़ा है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से सभी भड़क रहे हैं कि ये आखिर कैसा नियम बनाया गया है. ये नियम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके अलावा उन्होंने  और भी नियम निकाले हैं . 

कस्टमर्स को बेहतरीन माहौल

मेमो के अनुसार, प्रॉपर अंडरगारमेंट्स जरूरी हैं, लेकिन ये अदृश्य होने चाहिए. एयरलाइन ने इसी के साथ नए फ्लाइट अटेंडेंट्स को इन स्टेंडर्ड्स और प्रोफेशनलिज्म को फॉलो करने के बारे में कहा है. एयरलाइंस का कहना है कि वो अपने कस्टमर्स को बेहतरीन माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए फ्लाइट अटेंडेंट्स को इन नियमों को फॉलो करना जरूरी है. कंपनी ने जिन नियमों के बारे में बताया है, उनमें नेचुरल हेयर कलर शामिल है. मेमो में कहा गया है कि हेयर कलर बिना किसी बोल्ड हाइलाइट या आर्टिफिशियल शेड के होना चाहिए.

पलकें प्राकृतिक दिखें

इसी तरह नियम-कायदों में कहा गया है कि लंबे बाल पीछे की ओर खींचकर कंधों के ऊपर रखे होने चाहिए. अगर यह पीठ के आगे तक फैले हुए हैं तो प्रॉपर पिन अप किया जाना चाहिए. पलकें प्राकृतिक दिखनी चाहिए। नेल्स नियॉन कलर, चमक या हाथ से पेंट किए गए नहीं होने चाहिए. टैटू को कवर किया जाना चाहिए. केवल एक नाक छेदने की अनुमति है. नाक के अलावा, शरीर की अन्य पीयरसिंग को दिखाई देने की अनुमति नहीं है. कपड़े और स्कर्ट घुटने की लंबाई या उससे नीचे होनी चाहिए.  एथलेटिक जूते पहनने की अनुमति नहीं दी गई है,

calender
18 September 2024, 10:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो