Ajab Gajab: ऑडी से मंडी पहुंचा किसान, जमीन पर कपड़ा बिछाकर बेचने लगा सब्जियां, देखिए वीडियो

Viral Video: एक किसान अपनी ऑडी कार से मंडी पहुंचता है. कार से उतरकर अपना रुप बदलता है और जमीन पर कपड़ा बिछाकर सब्जियां बेचने लग जाता है. इसका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Farmer Audi car viral video: आप लोग अक्सर की दिक्कतों और उनकी पेरशानियों के बारे में तो सुनते रहते होंगे कि उन्हें फसल का उचित दाम, फसल का बर्बाद होना, आर्थिक तंगी के चलते कर्ज में डूब जाना इत्यादि... ये सब सुनकर आपके लगाता होगा कि किसान गरीब और कर्ज में ही डूबे रहते हैं, लेकिन देश में कुछ संपन्न किसान भी है. एक ऐसे ही किसाना का वीडिया इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुजीत नाम के एक यूजर ने अपने बायो में लिखा है कि वो एक किसान है. पिछले 10 सालों से किसानी खेती कर रहे हैं. राज्य सरकार से उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसान सुजीत केरल के रहने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया. वीडियो में देख सकते हैं कि सुजीत ऑडी कार से आता है और सब्जियां बेचने लग जाता है.

ऑडी से सब्जी बचने आया किसान

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में सुजीत अपनी सफेद रंग की ऑडी कार मंडी पहुंचता है. इसके बाद अपनी कार को पार्क करता है. अपनी लुंगी उतार कर अपना हुलिया बदल लेता है. जिससे वो पूरी तरह से सब्जी विक्रेता लग सके. इसके बाद वो जमीन पर एक प्लास्टिक की पन्नी बिछाकर सब्जिया सजाता है और फिर सब्जी ग्रहकों को बेचने लग जाता है. सभी सब्जियां बेचने के बाद सुजीत लुंगी पहनता है और ऑडी कार में बैठकर वहां से चला जाता है.

यूजर्स कर रहे तरह तरह के कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर वीडियो को 78 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये किसान तो बहुत अमीर है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है सारे किसान इसी तरह अमीर बन जाएं.'

calender
30 September 2023, 02:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो