Ajab-Gajab:सिर्फ एक दिन के लिए यहां पुरुष करते हैं महिलाओं के साथ शादी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ajab-Gajab: इस दुनिया में कई अलग - अलग रीती - रिवाज होते हैं. जो अपनी - अपनी संस्कृतियां और मान्यताओं के अनुसार चलते हैं जिसमें कई अजीबोगरीब रीती - रिवाजो को किया जाता है. इन अजीबोगरीब रीती - रिवाजों में चीन भी शामिल है.  

Ajab-Gajab: इस दुनिया में कई अलग - अलग रीती - रिवाज होते हैं. जो अपनी - अपनी संस्कृतियां और मान्यताओं के अनुसार चलते हैं. देश की हर जगहों पर लोगों का रहन - सहन से लेकर शादी - ब्याह तक के रिवाज और तौर - तरीके काफी अलग होते है. जिनका अपना एक अलग ही लोगों के दिलों में महत्व होता है. यही नहीं लोग इन सभी मान्यताओं को अच्छे से पूरी भी करते हैं. 

लेकिन कुछ जगहों पर ऐसी भी परम्पराएं और मान्यतायें होती हैं, जिनको जान आप हैरान हो जायेंगे। यह मान्यताएं शादी - ब्याह जैसे मामलों में अधिकतर अपनाई जाती हैं. जिसमें कई अजीबोगरीब रीती - रिवाजो को किया जाता है. इन अजीबोगरीब रीती - रिवाजों में चीन भी शामिल है.  

भारत का पड़ोसी देश चीन, जहां शादी - ब्याह के मामले में कई अटपटे रीती - रिवाज अपनाता है. जिसमें से एक है पुरुषों का केवल 24 घंटे के लिए शादी करना। जी हाँ! सही समझे आप, यह एक ऐसी अनोखी शादी है जहां पर चीन के लोग केवल एक दिन यानी 24 घंटे के लिए शादी करते हैं. जिसकी वजह आप जानकर जरूर हैरान हो जायेंगे जैसे यह बात सुनकर हो गए हैं. 

एक जानकारी के मुताबिक चीन में गरीबी इतनी ज़्यादा बढ़ गयी है, जिसके चलते गरीब पुरुष शादी के दौरान लड़की को तोहफा और पैसे देने में असमर्थ हो जाते हैं, इस कारण से उनकी शादी भी नहीं हो पाती। इस वजह से एक ऐसी रीत चलाई गयी, जिससे वह पुरुष शादी - शुदा कहलाये जा सकें.

24hour
24hour

चीन के हुबेई प्रोविंस में खासकर ग्रामीण इलाके में यहां पुरुष 24 घंटे यानी एक दिन के लिए शादी करते हैं, यहां रहने वाले कुछ लड़कों की गरीबी के चलते उनकी शादी नहीं हो पाती है, तो इस वजह से मरने से पहले वह केवल नाम के लिए यह शादी रचाई जाती है. 

पिछले 6 सालों में यह चलन तेज़ी से बढ़ता चला आ रहा है. इस तरह से शादी करने वाले पुरुषों के पास कई पेशेवर दुल्हनें हैं जो इसके लिए 40 हज़ार रुपये लेती हैं और शादी करती हैं. यह लड़कियां अधिकतर बाहर की होती हैं, जिनको पैसे की जरूरत होती है.

यह है इसका असल कारण 

हुबेई के ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा माना जाता है कि फैमिली ग्रेवयार्ड में व्यक्ति को तभी दफनाया जाता है जब वह शादीशुदा हो. जिस वजह से गरीब पुरुष यह शादी करने के बाद खानदानी कब्रगाह पर अपनी दुल्हन को लेकर जाते हैं, और अपने पूर्वजों को यह बताते हैं कि वह अब शादीशुदा है. 

आपको यह जानकर काफी आश्चर्य होगा कि चीन में किराए पर गर्लफ्रेंड से लेकर बॉयफ्रेंड और यहां तक की माता - पिता भी मिलते हैं

calender
23 July 2023, 11:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो