रियाद: सऊदी अरब में एक ऐसा निकाह सुर्खियां बटोर रहा है, जिसको सुन हर कोई हैरान है. जहां एक शख्स ने दूसरी नहीं तीसरी नहीं बल्कि पांचवी शादी की है. यह निकाह इस वजह से भी चर्चाओं में है कि जिस शख्स ने यह पांचवी शादी रचाई है वह कोई नौजवान शख्स नहीं बल्कि एक 90 साल का बुजुर्ग है जो देश का सबसे उम्रदराज दूल्हा बन गया है.
इस बुजुर्ग दूल्हे का नाम - 'नासिर बिन दहैम बिन वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी अफीफ' है. जो रातों रात अपने इस कारनामे से सोशल मीडिया पर छा गया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग बुजुर्ग दूल्हे को उसकी पांचवी शादी के लिए बधाई देते नज़र आ रहे हैं. एक वीडियो तो ऐसा भी नज़र आया जिसमें इस बुजुर्ग के पोते ने उसे शादी की बधाई दी है और कहां - दादाजी को शादी की बधाई, आपके सुखी और वैवाहिक जीवन की म कामना करता हूँ.
शादी की ख़ुशी दूल्हे पर कुछ इस कदर छा गयी है कि वह देश के युवाओं को भी शादी करने की हिदायत देने लग गए हैं. अल ओताबी का कहना है - मैं दोबारा से शादी करने की इच्छा करता हूँ, एक शादी - शुदा जीवन ईश्वर के समान आस्था और गर्व का स्रोत है. इससे सुकून और समृद्धि आती है. मेरे बेहतर स्वास्थ्य का राज़ एक यही है और मैं सभी युवाओं से यह गुज़ारिश करूंगा की शादी करने से न करताएँ, अपना पूरा जीवन जीने के लिए इसको स्वीकार करें.
इसके अलावा बुर्जुग दूल्हे ने कहा की वह इस समय अपने हनीमून पर काफी खुश है. बुढ़ापा शादी को रोक नहीं सकता है. बुर्जुग के अभी 4 बच्चे हैं जिसमें एक की मौत हो चुकी है. उनके बच्चो के भी बच्चे हैं, लेकिन अभी भी वह बच्चे पैदा करने के इच्छुक हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश के युवाओं को शादी करने की सलाह दी है. ओताबी का कहना है कि यदि वह अपने धर्म को बचाना चाहते है तो जरुर शादी करें. First Updated : Monday, 17 July 2023