Ajab-Gajab : इस देश में बड़ी-बड़ी बंदूकें लेकर सड़कों पर घूमती हैं महिलाएं, जानिए क्या है कारण

Israel News : इजराइल में महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार दिए गए हैं. यहां की सेना में भी महिलाओं और पुरुषों की बराबर हिस्सेदारी होती है.

Israel News : शनिवार से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हमास आतंकवादियों ने गाजा से इजराइल में 3,000 से ज्यादा रॉकेट दागे. इसके कारण इजराइल और गाजा में अब तक 1,000 लोगों से अधिक लोग मारे गए हैं. दोनों के बीच की लड़ाई हर दिन बढ़ती ही जा रही है. लेकिन आप हम इजराइल से जुड़ी एक अनोखी जानकारी देने वाले हैं. इजराइल एक ऐसा देश है जहां पर महिलाएं सड़कों पर बंदूकें लेकर चलती हैं.

क्या है कारण

इजराइल में महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार दिए गए हैं. यहां की सेना में भी महिलाओं और पुरुषों की बराबर हिस्सेदारी होती है. इजराइल दुश्मनों चारों ओर से घिरा हुआ है. इसलिए यहां पर हर नागरिक के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग लेना जरूरी है. इतना ही नहीं नागरिकों को अपने जीवन से 3 साल सेना में देने होते हैं. जोकि उनकी और किसी भी समय नागरिकों की सुरक्षा के लिए होती है.

कितनी है इजराइल की आबादी

इजराइल बहुत ही छोटा देश है. 3 इजराइल मिलकर भी एक राजस्थान के क्षेत्रफल के बराबर भी नहीं है. साल 2021 की जनगणना के अनुसार इजराइल में लगभग 93 लाख लोग रहते हैं. इजराइल ने वर्ष 1979 में दुनिया का पहला एंटीवायरस बनाया था. जानकारी के अनुसार पहली वॉइस मेल तकनीक का निर्माण इजराइल में ही हुआ था. इसके अलावा इस देश में पहला ड्रोन भी बनाया गया था. इसी देश में सबसे अधिक प्लास्टिक की बोतलें रिसाइकिल की जाती हैं.

क्या है इजराइल और फिलिस्तीन विवाद

इजराइल और फिलस्तीन कके बीच फिर जंग शुरू हो गई. जिसका कारण है साल 1947 मं संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीन तो दो हिस्सों में बांट दिया था. एक हिस्सा यहूदियों और दूसरा अरब समुदाय के लोगों को, जिसमें अधिकतर इस्लाम को मानते हैं. यहूदियों ने 14 मई, 1948 को अपने हिस्से दो एक देश घोषित कर दिया जिसका नाम इजराइल रखा गया. इस वजह से ही दोनों के बीच युद्ध होता है.

calender
09 October 2023, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो