Ajab Gajab : आप ने दुनिया में अजीब और गरीब घटनाएं देखी साथ ही ऐसी कई रहस्यों के बारे में भी सुना होगा जिसके बारे में किसी को पता नहीं हैं. यह अजीब और गरीब मामला गोरखपुर से है जहां पर एक महिला ने पहले एक युवक से शादी की थी जिसके बाद महिला ने करीब 10 बच्चों को जन्म दिया. 6 साल बाद महिला के पति के मृत्यु हो जाती है. जिसके बाद 10 बच्चों की मां को एक 40 साल के कुवारें लड़के से प्यार हो जाता है. दोनों का यह संबंध करीब 5 साल तक चला.
बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद महिला प्रेमी के साथ गांव छोड़कर चली गई थी. दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. पिछले एक साल से दोनों फरार थे. 10 बच्चे अकेले ही अपना जीवन व्यतित कर रहे थे.
जब गांव वालो ने बच्चों की सच्चाई बताई तो वह हैरान रह गए. दोनों की लापता होने की रिपॉर्ट पुलिस में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ा और गांव गोरखपुर लेकर आ गए. जिसके बाद पंचायत ने फैसला किया कि दौनों की शादी कर दी जाएं.
शिव मंदिर में बालेंद्र उर्फ बलई भगवान को साक्षी मानकर सोनी री मांग में सिंदूर भर दिया. और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. शादी कराने के बाद दुल्हन सोनी को बालेंद्र उर्फ बलई के साथ ग्रामीणों ने उस युवक के साथ सोनी और उसके 10 बच्चों को विदा कर दिया. दोनों का प्रेम संबंध 5 सालों से चल रहा है तो वहीं 6 साल महिला के पति की मौत के चल रहे हैं. 10 अनाथ बच्चों को छोड़कर गए प्रेमी और प्रेमिका अब अपने बच्चों के साथ पंचायत के फैसले पर साथ रह रहे हैं. इस रिश्ते में दोनों खुश हैं साथ ही अनाथ बच्चों को अपने मात-पिता फिर से मिल गए. First Updated : Tuesday, 12 September 2023