Ajab-Gajab News : एक शख्स को जोकर बनना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई 23 साल की सजा

Japan News : जापान में क्योटा हतोरी नामक के शख्स को कोर्ट ने 23 साल की सुनाई है. इस व्यक्ति ने जोकर की ड्रेस पहनकर कई अपराधों को अंजाम दिया था.

Japan Viral News : आपने अक्सर सर्कस में जोकर के खेल के बारे में सुना होगा. कई बार टीवी और फिल्मों में भी जोकर को देखा होगा. बच्चों को जोकर बहुत पसंद आते हैं. स्कूल-कॉलेज के कार्यक्रमों में भी बच्चे जोकर बनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुनना है कि जोकर बनने पर किसी को कोर्ट ने सजा सुनाई हो. दरअसल जापान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स जोकर बना तो कोर्ट ने 23 साल की सना सुना दी.

क्या है मामला

जापान में रहने वाले क्योटा हतोरी नामक के शख्स को टोक्यो जिला न्यायालय की ताचिकावा ब्रांच ने 23 साल की जेल की सजा सुनाई है. उसकी उम्र 26 साल है. जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने जोकर की ड्रेस पहनकर कई अपराधों को अंजाम दिया था. जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई थी. क्योटा हतोरी को हत्या और आगजनी की कोशिश में दोषी पाया गया है. उसने साल 2021 में हैलोवीन के दिन अपराध किया था. उसने कॉमिक बुक के विलेन द जोकर की तरह ड्रेस पहने और लोगों के बीच आतंक फैलाने के लिए ट्रेन में आ गया था.

क्योटा हतोरी ने किए ये अपराध

जापान की स्थानीय मीडिया के अनुसार क्योटा हतोरी ने 70 वर्षीय एक आदमी पर चाकू से हमला किया और ट्रेन में आग लगा दी थी. उसने 12 लोगों की जान लेने की कोशिश भी की. अपराध की घटाओं को अंजाम देने के समय उसकी उम्र 24 साल थी. पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वो जोकर कैरेक्टर से काफी प्रभावित था. जब वह पकड़ा गया तो उसने हमले में तरह पर्दाथ का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की थी. उसने अपने किए गए अपराध के लिए मौत की सजा दिए जाने की इच्छा व्यक्त की थी.

calender
04 August 2023, 01:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो