Ajab-Gajab News : देश में स्थित है एक अनोखा गांव, जहां चमगादड़ों की होती है पूजा

Sarsai : बिहार के वैशाली जिले में सरसई गांव स्थित है. यहां पर लोग चमगादड़ों को पूजते हैं. लोगों का कहना है कि गांव में चमगादड़ों के रहने से कोई विपत्ति यहां पर नहीं आती है.

Bihar Viral News : भारत विविधताओं एक का देश है. यहां पर लोग बहुत तरह की भाषा बोलते हैं. देश में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं. सभी की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं. वैसे ही हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म में जिसमें भगवान से लेकर पत्थर, पेड़-पौधे यहां तक की पशु-पक्षियों को भी पूजा की जाती है. आपने लोगों को गाय की हमेशा पूजा करते देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने चमगादड़ की पूजा सुनी है. दरअसल बिहार में एक ऐसा गांव पर जहां पर लोग चमगादड़ों को पूजते हैं.

कहां स्थित है गांव

बिहार के वैशाली जिले में ये अनोखा गांव स्थित है. इस गांव का नाम सरसई है. इस गांव को चमगादड़ों के नाम से भी जाना जाता है. अपने मूल नाम की जगह अपने इस अनोखे नाम से फेमस है. इतना ही नाम सुरकर दूर-दूर से लोग सरसई गांव को देखने आते हैं. यहां पर लोग देखने आते हैं कि कैसे गांव में चमगादड़ रहते हैं और क्या सच में गांव के लोग उनकी पूजा करते हैं.

क्या है कहानी

बिहार के इस गांव में लोग चमगादड़ को उनके लिए शुभ मानते हैं. लोगों का कहना है कि गांव में चमगादड़ों के रहने से कोई विपत्ति यहां पर नहीं आती है. ऐसा भी कहा जाता है कि गांव में जैसे कोई घटना होने वाली है उससे पहले ये चमगादड़ शोर मचा देते हैं. रात में गांव में रहने वाला कोई व्यक्ति आता है तो ये शांत रहते हैं. ये सभी गांव के लोगों को पहचानते हैं.

महामारी से करते हैं बचाव

सरसई गांव के लोगो का कहना है कि चमगादड़ पूरे गांव की रक्षा करते हैं. ये किसी भी तरह की महामारी से उनको बचाते हैं. हैरानी की बात यह है कि गांव में कोई भी शुभ कार्य हो सबसे पहले चमगादड़ की पूजा की जाती है. ताकि सब सही हो.

calender
13 August 2023, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो