Kenya Viral News : किसी भी महिला के लिए सबसे खूबसूरत पल होता है, जब वो मां बनती है. मां बनते ही उसकी जिंदगी की नई शुरुआत हो जाती है. अपने बच्चों से उन्हें बहुत लगाव रहता है. उन्हें चाहे कितनी भी तकलीफ क्यों न हो एक मां अपने बच्चे पर कभी आंच नहीं आने देती. यह बच्चे बड़े होकर मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा बनते हैं. लेकिन विश्व में एक ऐसी महिला है जिसने 12 बच्चों को जन्म दिया, लेकिन एक भी उसके बुढ़ापे का सहारा नहीं बन सका.
केन्या में किसुमु गांव में अग्नेस नाम की एक महिला रहती है. उसने 12 बच्चों को जन्म दिया. लेकिन इनमें से 11 ऐसे निकलें जो पूरी तरह से दृष्टिहीन हैं. महिला के एक बच्चे को थोड़ा दिखता है लेकिन उसकी आंखों में इतनी रोशनी नहीं कि वो कुछ काम कर सके. इसे महिला की बदनसीबी कह सकते हैं. जिसके इतने बच्चे होने के बाद भी कोई सहारा नहीं बन पाया.
अग्नेस की शादी 21 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद जब वो पहली बार मां बनी तो उसका पहला बच्चा जन्मजात अंधा निकला. लेकिन डॉक्टर और अस्पताल में लोगों का इसका कारण नहीं पता चल पाया. उसने आगे 10 और बच्चों को जन्म दिया, लेकिन किस्मत खराब होने की वजह से वो भी आंख से नहीं देख सकते हैं.
अग्नेस के सभी बच्चे अंधे पैदा हुए, जिसके बाद गांव के लोगों को उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. लोग उन्हें शापित कहने लगे जिससे उसे बहुत दुख हुआ. अग्नेस और उनके पति दोनों अपने बच्चों का ध्यान रखते आए. लेकिन पति की मृत्यु के बाद वह पूरी तरह अकेली हो गईं. 11 अंधे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले उनके कंधे पर आ गई. वो लोग अभी भीख मांगकर जिंदगी काट रहे हैं. First Updated : Sunday, 30 July 2023