Ajab-Gajab News : प्यार में लड़की ने बनाया बॉयफ्रेंड के लिए टैटू, बेक्रअप के बाद रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Social Media Viral : प्यार में पागल एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम से हाथ पर बड़ा सा टैटू बनावाया. लेकिन उसका प्यार उसके साथ न रहा. लड़की को टैटू मिटाने के लिए अपने हाथों को काले रंग से रंगवाना पड़ा.

Viral Love Story : इंसान को अपनी पूरी लाइफ में एक न एक बार किसी से प्यार जरूर होता है. प्यार एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते है चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल आ जाती है. प्यार में लोग एक दूसरे के लिए क्या-क्या नहीं करते. कोई तोहफों की लाइन लगा देता है तो कोई कार खरीद कर गिफ्ट कर देता है. लेकिन आज के इस युग में लड़की-लड़का एक दूसरे से प्यार करते हैं तो उसके नाम का अपने बॉडी पर टैटू बनवा लेते हैं.

टैटू बनाया फिर हुआ ब्रेकअप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वीडियो में लड़की हाथ पर बने टैटू को मिटवा रही है और रो रही है. दरअसल प्यार में पागल एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम से हाथ पर बड़ा सा टैटू बनावाया. लेकिन उसका प्यार उसके साथ न रहा. उसके प्रेमी से उसे धोखा दे दिया और लड़की पूरी तरह टूट गई. उसे लगा था कि वह शादी करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लड़की को टैटू मिटाने के लिए अपने हाथों को काले रंग से रंगवाना पड़ा.

ऐसे मिटवाया टैटू

ब्रेकअप के बाद लड़की पार्लर गई जहां उसने टैटू मिटवाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पार्लर का ही है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़की सीट पर लेटी और एक आर्टिस्ट ने आधा ब्लैक कलर से टैटू को कवर कर दिया. टैटू कवरअप के दौरान लड़की फूट-फूटकर बहुत रोती हुई नजर आ रही है. वो दर्द से चीख-चीख कर रोती रही. टैटू इतना बड़ा था कि उसे कवर करना नामुमकिन था जिसके बाद लड़की के हाथ को पूरी तरह काले रंग के कलर के कवर कर दिया गया.

calender
17 August 2023, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो