Ajab-Gajab News: प्रेमी ने प्रेमिका के लिए अपने इस बॉडी पार्ट के बालों से बनाया तकिया

Viral Video : एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए सीने के बालों से तकिया बनाया है. शख्य की प्रेमिका उससे बहुत दूर रहती थी.

Viral News : प्यार एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही होठों पर मुस्कान आ जाती है. जिंदगी में हर किसी को एक न एक बार किसी से प्यार जरूर होता है. प्यार में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के लिए क्या कुछ नहीं करते. इंसान किसी भी हद तक गुजर जाता है. खूबसूरत ताजमहल भी प्यार का ही प्रतीक है. लेकिन एक लड़के ने कुछ ऐसा किया है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. दरअसल एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए सीने के बालों से तकिया बनाया है.

क्या है मामला

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ किया है. जिसके हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. एक शख्स एक लड़की के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है. शख्य की प्रेमिका उससे बहुत दूर रहती थी. वह अपने बॉयफ्रेंड को काफी याद करती थी. जब प्रेमी ने देखा कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके बिना नहीं रह पा रही तो उसने अपनी प्रेमिका का अनोखा तोहफा दिया. इसके लिए उसने के स्पेशल तकिया बनाया. जो कि लड़के की छाती के बालों से बना हुआ था.

महीनों तक नोंचे बाल

लड़के ने महीनों तक अपनी छाती के बाल नोंचे. जिससे की वो अपनी प्रेमिका के लिए तकिया बना सके. उसने बहुत सारे बाल जमा कर लिए थे. इसके बाद उसने एक सफेद कपड़े पर छाती के बाल को चिपकाया. उसने बालों को दिल के शेप बनाया. जब शख्स के पास ज्यादा बाल हो गए थे उसने तकिए में चिपका दिया.

डोंट मिस मी

इस अनोखे तकिए को बनाने के पीछे बहुत खास वजह है. शख्स की प्रेमिका और वो एक-दूसरे से दूर रहते हैं. लड़की उसे मिस न करें इसीलिए उसने अपने छाती के बालों से तकिया तैयार किया है. यह सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

calender
05 August 2023, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो